Sun, Dec 14, 2025
Whatsapp

सड़क हादसे में बाइक पर सवार मां-बेटे की मौत, पिता और पुत्री गंभीर घायल

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- December 07th 2019 02:01 PM
सड़क हादसे में बाइक पर सवार मां-बेटे की मौत, पिता और पुत्री गंभीर घायल

सड़क हादसे में बाइक पर सवार मां-बेटे की मौत, पिता और पुत्री गंभीर घायल

फतेहाबाद। (साहिल रुखाया) फतेहाबाद के रोझावाली के पास परिवार सहित ससुराल जा रहे व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पिता-पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए हिसार रेफर किया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए फतेहाबाद नागरिक अस्पताल भेज दिया है और जांच में जुट गई है। [caption id="attachment_367119" align="aligncenter" width="700"] सड़क हादसे में बाइक पर सवार मां-बेटे की मौत, पिता और पुत्री गंभीर घायल[/caption] मामले के अनुसार गांव भूंदडवास निवास निवासी काला सिंह अपनी पत्नी प्रीत कौर, 7 वर्षीय बेटा कमल और 5 वर्षीय बेटी जसमीत के साथ अपने ससुराल शादी समारोह में भाग लेने के लिए पंजाब के बुढलाढा जा रहा था। रास्ते में गांव रोझावाली के पास अज्ञात वाहन ने उसकी मोटरसाइकिल को टक्कर दे मारी। जिससे काला सिंह की पत्नी प्रीत कौर, बेटे कमल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं काला सिंह और बेटी जसमीत गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए हिसार रेफर किया गया है। [caption id="attachment_367120" align="alignleft" width="300"] सड़क हादसे में बाइक पर सवार मां-बेटे की मौत, पिता और पुत्री गंभीर घायल[/caption]

मामले में डीएसपी धर्मबीर पुनिया ने बताया कि पुलिस ने शवों के पोस्टमार्टम के लिए उन्हें नागरिक अस्पताल में रखवा दिया है और जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ेंमोस्ट वांटेड का पीछा कर रही दिल्ली पुलिस व बदमाशों में मुठभेड़ ---PTC News---

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK