Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

ukraine russia war: रूस-यूक्रेन में जंग थमेगी या नहीं...दोपहर तक होगा फैसला, बेलारूस में दोनों देशों के प्रतिनिधि करेंगे बातचीत

Written by  Vinod Kumar -- February 28th 2022 02:36 PM -- Updated: February 28th 2022 04:07 PM
ukraine russia war: रूस-यूक्रेन में जंग थमेगी या नहीं...दोपहर तक होगा फैसला, बेलारूस में दोनों देशों के प्रतिनिधि करेंगे बातचीत

ukraine russia war: रूस-यूक्रेन में जंग थमेगी या नहीं...दोपहर तक होगा फैसला, बेलारूस में दोनों देशों के प्रतिनिधि करेंगे बातचीत

Russia Ukraine Crisis: रूस और यूक्रेन के बीच जंग को पांच दिन हो चुके हैं। जंग में यूक्रेन को भारी नुकसान हुआ है। इसके साथ ही रूस पर दुनिया के कई देश रूस पर आर्थिक प्रतिबंध लगा रहे हैं। जंग थमेगी या नहीं, इसपर आज दोपहर तक फैसला हो सकता है। दरअसल, बेलारूस में रूस-यूक्रेन के बीच आज बातचीत होनी है। भारतीय समय के मुताबिक, यह मीटिंग 3.30 बजे होगी। बेलारूस से विदेश मंत्रालय ने ही एक फोटो ट्वीट कर जानकारी दी है कि रूस-यूक्रेन की मीटिंग करवाने के लिए मंच को तैयार किया जा चुका है। अब सिर्फ दोनों देशों के डेलिगेशन का इंतजार है। Ukraine and Russia representatives will hold talks in Belarus हालांकि, बेलारूस पर यकीन करना यूक्रेन के लिए इतना आसान नहीं है। बेलारूस का इस जंग में रूस की तरफ झुकावव रहा है। सुबह यह भी जानकारी थी कि यूक्रेन पर हमले में बेलारूस रूस का साथ दे सकता है। अबतक लड़ाई में बेलारूस सीधे तौर पर सामने नहीं आया था, लेकिन रूस ने आज सुबह यूक्रेन के Zhytomyr एयरपोर्ट पर जो हमला किया था इसमें Iskander मिसाइल का इस्तेमाल हुआ था। यह एयर स्ट्राइक बेलारूस की तरफ से की गई थी। बेलारूस ने कहा था कि वह अपने इलाके का इस्तेमाल रूस को एयर स्ट्राइक के लिए नहीं करने देगा, बावजूद इसके ऐसा हुआ। Zhytomyr में हुए हमले में पुरानी इमारत को भी नुकसान पहुंचा था। यहां एक सिनेमा भी हुआ करता था। Belarus to renounce neutral status, allows Russia to place nuclear weapons on its territory आपको ये भी बता दें कि तीसरे दिन रूस ने यूक्रेन को बेलारूस की राजधानी मिंस्क में बातचीत का ऑफर दिया था, लेकिन यूक्रेन ने बातचीत से इनकार कर दिया था, लेकिन पांचवे दिन यूक्रेन बातचीत के लिए राजी हो गया है। russia ukraine war 5th day live update


Top News view more...

Latest News view more...