Mon, Apr 29, 2024
Whatsapp

तेहरान में बोइंग-737 विमान क्रैश, विमान में सवार सभी 170 लोगों की मौत

Written by  Arvind Kumar -- January 08th 2020 11:42 AM
तेहरान में बोइंग-737 विमान क्रैश, विमान में सवार सभी 170 लोगों की मौत

तेहरान में बोइंग-737 विमान क्रैश, विमान में सवार सभी 170 लोगों की मौत

तेहरान। ईरान की राजधानी तेहरान में बोइंग-737 विमान उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही क्रैश हो गया। इस क्रैश में विमान में सवार सभी 170 लोगों की मौत हो गई! ईरान के आपातकालीन सेवाओं के एक अफसर ने सरकारी मीडिया से इस बात का दावा किया है। [caption id="attachment_377663" align="aligncenter" width="700"]Ukrainian airplane carrying at least 170 passengers and crew crashed तेहरान में बोइंग-737 विमान क्रैश, विमान में सवार सभी 170 लोगों की मौत[/caption] जानकारी के मुताबिक विमान ने इमाम खमनेई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। विमान में 160 यात्री और 9 क्रू मेंबर्स थे। यूक्रेन एयरलाइंस का विमान तेहरान से यूक्रेन के कीव जा रहा था। तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटना होने की आशंका जताई जा रही है। [caption id="attachment_377662" align="aligncenter" width="700"]Ukrainian airplane carrying at least 170 passengers and crew crashed तेहरान में बोइंग-737 विमान क्रैश, विमान में सवार सभी 170 लोगों की मौत[/caption] हादसे के बाद बचाव दल की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और दुर्घटना के कारणों की छानबीन की जा रही है। गौर हो कि यह हादसा ईरान के इराक में अमेरिकी बलों पर मिसाइलें दागने के कुछ घंटों बाद हुआ है। यह भी पढ़ें : ईरान ने लिया सुलेमानी की मौत का बदला, दागी मिसाइल ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...