Mon, Jun 16, 2025
Whatsapp

अपने अंतिम चरण में ऑपरेशन गंगा, 15 हजार से अधिक भारतीयों को लाया गया वापस...यूक्रेन में बचे हुए भारतीय से की गई ये अपील

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- March 06th 2022 04:35 PM
अपने अंतिम चरण में ऑपरेशन गंगा, 15 हजार से अधिक भारतीयों को लाया गया वापस...यूक्रेन में बचे हुए भारतीय से की गई ये अपील

अपने अंतिम चरण में ऑपरेशन गंगा, 15 हजार से अधिक भारतीयों को लाया गया वापस...यूक्रेन में बचे हुए भारतीय से की गई ये अपील

यूक्रेन और रूस के बीच 11वें दिन भी जंग जारी है। यूक्रेन में फंसे अपने नागरिकों की वतन वापसी के लिए भारत सरकार ने ‘ऑपरेशन गंगा’ (Operation Ganga) अभियान चला रखा है।ऑपरेशन गंगा के तहत एयर इंडिया और एयरफोर्स के विमानों से भारतीयों को स्वदेश लाया जा रहा है। ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन के पड़ोसी देशों से 11 विशेष नागरिक उड़ानों द्वारा आज 2135 भारतीयों को वापस लाया गया है। इसके साथ ही 22 फरवरी, 2022 को विशेष उड़ानें शुरू होने के बाद से अब तक 15,900 से अधिक भारतीयों को वापस लाया जा चुका है। ये जानकारी नागर विमानन मंत्रालय ने दी है। वहीं, इन सबके बीच भारतीय दूतावास ने यूक्रेन में फंसे लोगों के लिए एक अहम अपडेट दिया है। इंडियन एंबेसी इन हंगरी (Indian Embassy in Hungary) की तरफ से ट्वीट कर बचे हुए लोगों से जल्द से जल्द राजधानी वुडापेस्ट पहुंचने की अपील की है। 2056 students returned from Indian Air Force planes under Operation Ganga हंगरी में भारतीय दूतावास की तरफ से ट्वीट कर कहा गया, ‘भारतीय दूतावास ने आज ऑपरेशन गंगा उड़ानों के अपने अंतिम चरण की शुरुआत की।अपने स्वयं के आवास (दूतावास द्वारा व्यवस्थित के अलावा) में रहने वाले सभी छात्रों से अनुरोध किया जाता है कि वे हंगरी, राकोजी UT 90 (Rakoczi Ut), बुडापेस्ट में पहुंचें.’ बता दें कि हंगरी में ऑपेरशन गंगा लगभग पूरा हो चुका है। आज की आखिरी फ्लाइट से यूनियन मिनिस्टर हरदीप सिंह पूरी भी भारत लौटेंगे।

इससे पहले यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने यूक्रेन में भारतीयों से उनके मोबाइल नंबर और स्थान के साथ ‘तत्काल आधार’ पर उनसे संपर्क करने को कहा था।भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया, ‘अभी भी यूक्रेन में रह रहे सभी भारतीय नागरिकों से निवेदन किया जाता है कि वे अपनी जानकारी तुरंत प्रभाव से साझा करें। दूतावास ने ट्वीट में गूगल फॉर्म भी अटैच किया है।जिसमें भारतीय नागरिकों को अपनी जानकारी भरकर भेजनी होगी।इस फॉर्म में भारतीय नागरिकों से उनका नाम, फोन नंबर, पासपोर्ट नंबर के अलावा उनकी मौजूदा लोकेशन और यूक्रेन के किसा इलाके में फंसे हैं, इसकी भी जानकारी मांगी है। मालूम हो कि हंगरी की सीमा युद्धग्रस्त यूक्रेन से लगती है और अभी तक इस देश से होते हुए हजारों भारतीयों की सुरक्षित स्वदेश वापसी कराई गई है।

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK