Sun, Apr 28, 2024
Whatsapp

ग्रामीणों का आत्मघाती कदम, मास्क ना पहनने और लॉकडाउन का पालन ना करने का निर्णय

Written by  Arvind Kumar -- May 20th 2021 10:50 AM
ग्रामीणों का आत्मघाती कदम, मास्क ना पहनने और लॉकडाउन का पालन ना करने का निर्णय

ग्रामीणों का आत्मघाती कदम, मास्क ना पहनने और लॉकडाउन का पालन ना करने का निर्णय

जींद। जीन्द के गांव दनौदा व जीन्द के साथ लगते जिले के गांव के लोगों ने कोरोना नियमों के खिलाफ चौंकाने वाले व आत्मघाती साबित हो सकने वाले कई फैसले लिए हैं। इन फैसलों में लॉकडाउन का पालन न करना, मास्क न लगाना व शादियों में 11 लोगों के नियम को ना मानना शामिल है। दनौदा गांव के लोगों ने फैसला लिया कि वे किसी भी कीमत पर न तो मास्क लगाएंगे और न ही लॉकडाउन का पालन करेंगे। गांव के लोगों ने फैसला लिया कि लॉकडाउन का विरोध करते हुए सब लोग अपनी दुकान खोलेंगे। coronavirus-to-bachaa-lay-khu-jaruri-ha-double-mask-pdo-isde-faideयह भी पढ़ें- बीमारी से ठीक होने के 3 महीने बाद लगाएं कोविड-19 की वैक्सीन यह भी पढ़ें- राजस्थान सरकार ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित किया Manohar Lal Khattar appealed to farmer leaders suspend protest amid covid19 spreadगांव के लोगों का कहना है कि जब प्रदेश के मुख्यमंत्री ही लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहें तो वह क्यों लॉकडाउन का पालन करेंगे। Can You Get Both Corona And Black Fungus Together? Here's What We Knowबहरहाल देखना होगा कि गांववासियों के इस फैसले पर प्रशासन क्या कदम उठाता है। इस बीच हरियाणा के लिए राहत भरी खबर ये है कि लगातार पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या में कमी हो रही है। हरियाणा में बीते 24 घण्टे में 6818 कोरोना के मामले सामने आए हैं। वहीं हरियाणा में 24 घण्टे में 153 मरीज़ो की मौत हुई है।


Top News view more...

Latest News view more...