Sat, Jun 14, 2025
Whatsapp

मैच के दौरान मैदान पर बेहोश होकर गिरीं वेस्टइंडीज की शमिलिया कोनेल, बुलानी पड़ी एंबुलेंस

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- March 18th 2022 03:19 PM
मैच के दौरान मैदान पर बेहोश होकर गिरीं वेस्टइंडीज की शमिलिया कोनेल, बुलानी पड़ी एंबुलेंस

मैच के दौरान मैदान पर बेहोश होकर गिरीं वेस्टइंडीज की शमिलिया कोनेल, बुलानी पड़ी एंबुलेंस

शुक्रवार को महिला विश्व कप 2022 का एक और लीग मैच वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच खेला गया। इस मैच को वेस्टइंडीज ने 4 रन से अपने नाम किया। वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को 140 रन का लक्ष्य दिया था, लेकिन बांग्लादेश 136 रन ही बना सकी। मैच के दौरान वेस्टइंडीज की तेज गेंदबाज शमिलिया कोनेल बांग्लादेश की पारी के दौरान मैदान पर गिर गईं और उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा। उनके अचानक नीचे गिरने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। बांग्लादेश की पारी के 47वें ओवर के दौरान क्षेत्ररक्षण करते समय जब वह नीचे गिरी तो साथी खिलाड़ी उनकी तरफ दौड़ी। कॉनेल के मैदान पर गिरने के बाद अंपायर्स ने खेल रोक दिया और आनन-फानन में मेडिकल स्टाफ को बुलाया गया। कॉनेल के गिरने की घटना के बाद उनकी टीम के साथी काफी चिंतित दिखे। बाद में कोनेल अपने पेट पर हाथ रखकर खुद ही एंबुलेंस में चढ़ीं। अस्पताल ले जाने से पहले मैदान पर ही डॉक्टरों ने उनकी जांच की। इस दौरान कुछ देर तक खेल भी रुका रहा। हालांकि बाद में वेस्टइंडीज ने यह मैच 4 रनों से जीत लिया। West Indies, Shamilia Connell, West Indies vs Bangladesh, Women World Cup 2022 हालांकि, कॉनेल के स्वास्थ्य की मौजूदा स्थिति और शेष विश्व कप के लिए उनकी उपलब्धता के विवरण की अभी प्रतीक्षा है। इस घटना के बाद वेस्टइंडीज की कप्तान स्टैफनी टेलर ने कहा, ‘उसे मैदान पर गिरते हुए देखना दुखद था। लेकिन हमें सकारात्मक सोच रखने की जरूरत है। यह हमारे लिए फिर से एकजुट होने का समय था। हमने ऐसा किया और मूमेंटम को बदल दिया।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK