Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

संसद का शीतकालीन सत्र अनिश्चिकाल के लिए स्थगित, जानिए कितना हुआ कामकाज

Written by  Vinod Kumar -- December 22nd 2021 02:17 PM -- Updated: December 22nd 2021 03:47 PM
संसद का शीतकालीन सत्र अनिश्चिकाल के लिए स्थगित, जानिए कितना हुआ कामकाज

संसद का शीतकालीन सत्र अनिश्चिकाल के लिए स्थगित, जानिए कितना हुआ कामकाज

Parliament winter Session 2021: संसद आज शीतकालीन सत्र की समाप्ति (Rajya Sabha Lok Sabha adjourned) के बाद अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई। ये शीतकालीन सत्र (Winter session )हंगामे के साथ ही शुरू हुआ था और हंगामे के साथ ही खत्म हुआ। शीतकालीन सत्र निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 29 नवंबर से 23 दिसंबर तक चलना था लेकिन इसे एक दिन पहले 22 दिसंबर को अनिश्चित काल के लिये स्थगित कर दिया गया। इस शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा में इस दौरान 18 बैठकें हुईं और सदन का प्रदर्शन 82 फीसदी रहा। वहीं, व्यवधान की वजह से 18 घंटे 48 मिनट का समय खराब हुआ। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, ‘‘यह सत्र 29 नवंबर से शुरू हुआ और इस दौरान कुल 18 बैठकें हुई जो 83 घंटे 12 मिनट तक चलीं।’’ उन्होंने बताया कि सत्र के आरंभ में सदन के तीन सदस्यों ने 29 और 30 नवंबर को शपथ ली। [caption id="attachment_560125" align="alignnone" width="300"]look back 2021, loksabha rajyasabha, Agricultural Laws Repeal Act 2021 OBC Reservation Amendment 2021 Tribunal Reform Bill-2021 Essential Defence Services Bill, 2021, election reform bill 2021 संसद भवन[/caption] बिरला ने कहा कि इस सत्र में महत्वपूर्ण वित्तीय और विधायी कार्य निपटाये गए और इस दौरान 12 सरकारी विधेयक पेश किये गए और 9 विधेयक पारित हुए। बिरला ने कहा कि इस दौरान सदन का कार्य निष्पादन 82 प्रतिशत रहा और व्यवधान के कारण 18 घंटे 48 मिनट का समय व्यर्थ गया। उन्होंने कहा, ‘‘सभा का कार्य निष्पादन आशा के अनुरूप नहीं रह पाया।’’उन्होंने कहा कि 2 दिसंबर को सभा का कार्य प्रदर्शन 204 प्रतिशत रहा। [caption id="attachment_560143" align="alignnone" width="280"]Election Act amendment bill 2021 Lok Sabha voter card aadhar card, संसद भवन[/caption] सत्र के दौरान कृषि विधि निरसन विधेयक 2021, राष्ट्रीय औषध शिक्षा अनुसंधान संस्थान संशोधन विधेयक 2021, केंद्रीय सतर्कता आयोग संशोधन विधेयक 2021, दिल्ली विशेष पुलिस स्थापन संशोधन विधेयक 2021 और निर्वाचन विधि संशोधन विधेयक 2021 जैसे महत्वपूर्ण विधेयक पेश किये गए। 20 दिसंबर को साल 2021-22 के लिए अनुदान की अनुपूरक मांगों के दूसरे बैच पर चर्चा हुई। सत्र के दौरान 91 तारांकित प्रश्नों के उत्तर दिये। शून्यकाल के दौरान लोक महत्व के 563 मामलों को सदस्यों ने उठाया। कोविड-19 वैश्विक महामारी और जलवायु परिवर्तन के विषय पर अल्पकालिक चर्चा भी हुई। इस दौरान सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी समेत केंद्रीय मंत्री और विपक्ष के दलों के नेता मौजूद थे। लोकसभा अध्यक्ष बिरला के वक्तव्य के बाद राष्ट्रगीत वंदे मातरम की धुन बजाई गई और सदन की कार्यवाही को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया।  

राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित राज्यसभा की कार्यवाही भी आज अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। सुबह 11 बजे जैसे ही सदन की कार्यवाही आरंभ हुई, सभापति एम वेंकैया नायडू ने आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाए। इसके बाद विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक अखबार की खबर का हवाला देकर अयोध्या से संबंधित एक मुद्दा उठाने की कोशिश की, लेकिन नायडू ने उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी। सभापति ने खड़गे से कहा कि मुद्दे को उठाने के लिए उन्हें नोटिस देना चाहिए था। इसके बाद उन्होंने सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी। [caption id="attachment_560127" align="alignnone" width="300"]Election Act amendment bill 2021 Lok Sabha voter card aadhar card, फाइल फोटो।[/caption]

Top News view more...

Latest News view more...