Fri, Dec 19, 2025
Whatsapp

हरियाणा में चलेंगी महिला स्पेशल बसें, महिला कॉंस्टेबल रहेंगी तैनात

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- December 07th 2019 10:43 AM
हरियाणा में चलेंगी महिला स्पेशल बसें, महिला कॉंस्टेबल रहेंगी तैनात

हरियाणा में चलेंगी महिला स्पेशल बसें, महिला कॉंस्टेबल रहेंगी तैनात

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि ‘छात्रा परिवहन सुरक्षा योजना’ के अन्तर्गत राज्य के पांच जिलों नामत :अम्बाला, पंचकूला, यमुनानगर, करनाल और कुरुक्षेत्र में पायलट आधार पर ‘महिला स्पेशल बस’ चलाई जाएगी। मुख्यमंत्री छात्रा परिवहन सुरक्षा योजना से सम्बन्धित किए गये कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में शिक्षा विभाग और परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह महिला स्पेशल बस छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए शुरू की जा रही है। [caption id="attachment_367028" align="aligncenter" width="700"]ML Khattar (1) हरियाणा में चलेंगी महिला स्पेशल बसें, महिला कॉंस्टेबल रहेंगी तैनात[/caption] मुख्यमंत्री ने बताया कि ऐसी हर बस में पुलिस की महिला कॉंस्टेबल भी तैनात रहेंगी, ताकि असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखी जा सके। उन्होंने कहा कि शुरूआत में छात्राओं को लाने व ले जाने के लिए उच्च शिक्षा के कुछ शिक्षण संस्थानों को शामिल किया जाएगा और बाद में इस योजना के अन्तर्गत अन्य शिक्षण संस्थानों को भी शामिल किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे बसों के रूटों को इस प्रकार से तैयार करें कि समय और बसों का सदुपयोग किया जा सके। [caption id="attachment_367027" align="aligncenter" width="700"]Special Buses (2) हरियाणा में चलेंगी महिला स्पेशल बसें, महिला कॉंस्टेबल रहेंगी तैनात[/caption] मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे हर जिले में रूट तैयार करते समय प्रत्येक जिला के एक वरिष्ठ अधिकारी को नोडल अधिकारी के रूप में मनोनीत करें ताकि वे परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठकर सही और बेहतर रूट तैयार कर सकें। उन्होंने कहा कि जहां कहीं बड़ी बसों की जरूरत नहीं है, वहां पर छोटे वाहनों का उपयोग करके छात्राओं को सुविधा मुहैया करवाई जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस योजना के विस्तार के लिए सभी सम्बन्धित अधिकारी आपस में तालमेल रखें और योजना को सफल करने के लिए विचार-विमर्श करें ताकि राज्य की छात्राओं को शिक्षा ग्रहण करने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री को बताया गया कि इस योजना के अन्तर्गत फिलहाल कॉलेज और विश्वविद्यालय की छात्राओं को शामिल किया जा रहा है, लेकिन बाद में अन्य उच्च शैक्षणिक संस्थानों की छात्राओं को भी शामिल किया जाएगा। यह भी पढ़ें: रोजगार विभाग की बैठक, दुष्यंत बोले- युवाओं को जारी की जाएगी यूनिक आईडी ---PTC News---


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK