Mon, Apr 29, 2024
Whatsapp

खुशख़बरीः रक्षाबंधन पर प्रदेश की महिलाओं को बड़ा तोहफा, मुख्यमंत्री ने कर दी ये घोषणा

Written by  Atul Verma -- August 10th 2022 01:58 PM
खुशख़बरीः रक्षाबंधन पर प्रदेश की महिलाओं को बड़ा तोहफा, मुख्यमंत्री ने कर दी ये घोषणा

खुशख़बरीः रक्षाबंधन पर प्रदेश की महिलाओं को बड़ा तोहफा, मुख्यमंत्री ने कर दी ये घोषणा

चंडीगढ़: रक्षाबंधन त्यौहार के मद्देनजर प्रदेश की महिलाओं के लिए खुशख़बरी है...हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने रक्षाबंधन के मौके पर प्रदेश की महिलाओं को बड़ा तोहफा देते हुए हरियाणा रोडवेज की बसों में मुफ्त सफर की घोषणा की है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि पिछले साल के जैसे ही इस साल भी महिलाएं रक्षाबंधन पर हरियाणा रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा कर पाएंगी। आज दोपहर से ही बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि रक्षाबंधन त्यौहार को भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक माना जाता है और बहनें भी अपने भाईयों को शुभ मुर्हूत में राखी बांधना पसंद करती है, त्यौहार के मद्देनजर भीड़ की स्थिति से बचने के लिए सरकार ने ये फैसला लिया कि महिलाओं को फ्री बस की सुविधा आज दोपहर 12 बजे से कल यानि रक्षाबंधन के दिन रात 12 बजे तक उपलब्ध रहेगी। E ticket, Haryana Roadways buses, Haryana Roadways, haryana 15 साल तक के बच्चों को भी फ्री बस की सुविधा मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा परिवहन विभाग की ओर से पिछले कई साल से रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं और उनके 15 साल तक के बच्चों को मुफ्त यात्रा सुविधा दी जा रही थी, लेकिन कोरोना महामारी के दौरान इसकी अनुमति नहीं दी गई थी। अब चूंकि कोरोना संक्रमण के मामलों में काफी गिरावट दर्ज की गई है, ऐसे में 15 साल तक के बच्चों को भी महिलाओं के साथ फ्री बस की सुविधा देने का फैसला लिया गया। E ticket, Haryana Roadways buses, Haryana Roadways, haryana इस शुभ मुहूर्त में बहनें बांध सकती हैं भाईयों को राखी रक्षाबंधन का त्यौहार पूर्णिमा तिथि में मनाया जाता है और इस बार पूर्णिमा तिथि 11 अगस्त को ही है, इसलिए रक्षाबंधन मनाना 11 अगस्त में ही शुभ होगा। ज्योतिषविद् पंडितों के मुताबिक बांधते समय भाई का मुंह पूर्व दिशा में होना चाहिए और दाएं हाथ की हथेली में पुष्प या अक्षत आदि रखकर राखी बांधनी चाहिए। सावन पूर्णिमा तिथि 11 अगस्त को सुबह 10 बजकर 39 मिनट से शुरू हो रही है, जो अगले दिन 12 अगस्त तक सुबह 7 बजकर 6 मिनट तक रहेगी। राखी बांधने के लिए श्रवण नक्षत्र का होना शुभ माना गया है, जो 11 अगस्त को सुबह 6 बजकर 53 मिनट से शुरू होगा। रक्षाबंधन पर्व पर भद्रा का साया होने से भ्रम की स्थिति बनी हुई है, लेकिन 11 अगस्त को ही रक्षाबंधन मनाना शुभ है।


Top News view more...

Latest News view more...