Sun, Jun 22, 2025
Whatsapp

India-Canada Diplomatic Row: कनाडा ने भारत से 41 राजनयिकों को वापस बुलाया

कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली ने बीते दिन एक महत्वपूर्ण घोषणा की, जिसमें 41 कनाडाई राजनयिकों और उनके 42 परिवार के सदस्यों की भारत से वापसी की पुष्टि की गई।

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Deepak Kumar -- October 20th 2023 11:26 AM
India-Canada Diplomatic Row: कनाडा ने भारत से 41 राजनयिकों को वापस बुलाया

India-Canada Diplomatic Row: कनाडा ने भारत से 41 राजनयिकों को वापस बुलाया

ब्यूरोः खालिस्तान मुद्दे को लेकर कनाडा-भारत के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। इसी के मद्देनजर कनाडाई सरकार ने भारत से 41 कनाडाई राजनयिकों को भारत से वापस बुलाया है।

इसको लेकर कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली ने बीते दिन एक महत्वपूर्ण घोषणा की, जिसमें 41 कनाडाई राजनयिकों और उनके 42 परिवार के सदस्यों की भारत से वापसी की पुष्टि की गई। यह कदम दोनों देशों के बीच बढ़ती कूटनीतिक दरार के बीच उठाया गया है।


जोली ने इस निर्णय के पीछे तर्क बताते हुए कहा, "फिलहाल, मैं पुष्टि कर सकता हूं कि भारत ने कल 20 अक्टूबर तक दिल्ली में 21 कनाडाई राजनयिकों और आश्रितों को छोड़कर सभी के लिए अनैतिक रूप से राजनयिक प्रतिरक्षा को हटाने की अपनी योजना को औपचारिक रूप से बता दिया है। इसका मतलब है 41 कनाडाई।" राजनयिकों और उनके 42 आश्रितों को मनमाने तारीख पर छूट छीन लिए जाने का खतरा था और इससे उनकी व्यक्तिगत सुरक्षा खतरे में पड़ जाएगी।"

ये है मामला

बता दें कि बीते 18 सितंबर को हाउस ऑफ कॉमन्स में कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के बयान के बाद दोनों देशों के रिश्ते में खटास आ गई। हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में कनाडा के पीएम ने अपनी देश की संसद में कहा था कि इस हत्या में भारतीय एजेंसियों की संलिप्ता की जांच कर रही है। वहीं, भारत ने पहले कनाडा सरकार के आरोपों को बेतुका बताते हुए खारिज कर दिया। इसके बाद कनाडाई राजनयिक को देश छोड़ने का आदेश दिया था।

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK