जानलेवा हो सकता है निमोनिया, ये लक्षण है तो तुरंत कराएं इलाज
नई दिल्ली। आज वर्ल्ड निमोनिया डे मनाया जा रहा है। निमोनिया एक ऐसी बीमारी है जो आसानी से लोगों की जान ले सकती है। इसलिए इस बीमारी के प्रति आपको जागरूक होने की आवश्यकता है।
[caption id="attachment_448791" align="aligncenter" width="700"]
जानलेवा हो सकता है निमोनिया, ये लक्षण है तो तुरंत कराएं इलाज[/caption]
निमोनिया ज्यादातर बच्चों और बुजुर्गों को अपना शिकार बनाता है क्योंकि इनका इम्यून सिस्टम कमजोर होता है। निमोनिया होने पर फेफड़े संक्रमित हो जाते हैं और कफ, बुखार और ठंड लगने जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
यह भी पढ़ें- पानीपत में कांग्रेस की ट्रैक्टर रैली, सेलजा बोलीं- बरोदा की जनता ने भाजपा के चेहरे को किया बेनकाब
[caption id="attachment_448793" align="aligncenter" width="700"]
Hospital nurse helps a senior woman breath through an oxygen mask.[/caption]
अगर निमोनिया का वक्त रहते इलाज नहीं करवाया जाता तो ये जानलेवा साबित हो सकता है। इसलिए अगर आपको कफ, बुखार, सांस लेने में तकलीफ या थकान जैसे अन्य लक्षण है तो सावधान हो जाएं और तुरंत डॉक्टर के पास जाकर उपचार करवाएं।
यह भी पढ़ें- अमेरिका में कोरोना की दूसरी ‘लहर’ का कहर, एक दिन में 2 लाख से ज्यादा मामले
[caption id="attachment_448794" align="aligncenter" width="700"]
जानलेवा हो सकता है निमोनिया, ये लक्षण है तो तुरंत कराएं इलाज[/caption]
शुरूआती स्टेज में निमोनिया का पता चलने पर इसका इलाज संभव है। निमोनिया के रोगियों को एंटी-बायोटिक दवाएं दी जाती हैं।
बता दें कि पांच साल से कम आयु वर्ग के बच्चों की मृत्यु का प्रमुख कारण निमोनिया है। जानकारी के मुताबिक भारत में सालाना 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में साढ़े चार लाख निमोनिया के शिकार होते हैं।