Sat, May 18, 2024
Whatsapp

टेस्ट ड्राइव के बहाने कार को लेकर निकला ठग वापस लौट कर नहीं आया, इंतजार करता रह गया मालिक

Written by  Vinod Kumar -- November 17th 2022 12:42 PM -- Updated: November 17th 2022 01:01 PM
टेस्ट ड्राइव के बहाने कार को लेकर निकला ठग वापस लौट कर नहीं आया, इंतजार करता रह गया मालिक

टेस्ट ड्राइव के बहाने कार को लेकर निकला ठग वापस लौट कर नहीं आया, इंतजार करता रह गया मालिक

अंबाला/कृष्ण बाली: खरीददार बनकर आए एक ठग टेस्ट ड्राइव के बहाने कार को लेकर फरार हो गया। अंबाला के टैक्सी ड्राइवर धर्मेंद्र के साथ ये ठग उसकी टैक्सी में नग्गल थाना क्षेत्र के हुमायूंपुर गांव में अमरीक सिंह की स्विफ्ट कार खरीदने पहुंचा। कार की डील 5 लाख 80 हजार में तय हुई है। 

डील तय होने के बाद ठग ने टेस्ट ड्राइव की बात कही। टेस्ट ड्राइव पर निकलने के बाद आरोपी वापस नहीं लौटा। कार मालिक ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। ठग के साथ आए टैक्सी ड्राइवर और मैकेनिक भी शक के घेरे में हैं।


कार मालिक ने बताया कि उसके पास 14 नवंबर को शाम 5:30 बजे दो युवक गाड़ी खरीदने के लिए आए थे, जिसके बाद उन्होंने उसकी गाड़ी को चेक किया। डील फाइनल होने के बाद आरोपी ने उसे टेस्ट ड्राइव लेने की बात कही। इसी दौरान वो किसी परिचित से फोन पर बात कर रहा था। इतने में आरोपी गाड़ी को टेस्ट ड्राइव के लिए लेकर निकल गया। 

वहीं, इस मामले में टैक्सी ड्राइवर का कहना है कि एक शख्स उसके पास

- PTC NEWS

  • Tags

Top News view more...

Latest News view more...

LIVE CHANNELS
LIVE CHANNELS