हर तीन दिन में डबल हो रहे ओमिक्रोन के केस, 153 पहुंचा आंकड़ा...एम्स प्रमुख ने दी ये चेतावनी
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (corona virus) के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (omicron) के मामले देश में 150 के पार पहुंच गए हैं। देश में अब कोरोना वायरस के इस नए वेरिएंट से संक्रमण के कुल 153 मामले हो गए हैं। कोरोना का ये वेरिएंट अब तक देश के 11 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश तक फैल चुका है। महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के सबसे अधिक 54 मामले सामने आए हैं।
[caption id="attachment_559502" align="alignnone" width="300"] कॉन्सेप्ट इमेज[/caption]
बीते दिन यानी रविवार को महाराष्ट्र में छह और गुजरात में 4 नए केस मिले हैं। देश के 12 राज्यों में फैल चुके ओमिक्रॉन के अब हर तीन दिन में केस डबल हो रहे हैं। बता दें कि महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 54, दिल्ली में 22, तेलंगाना में 20, राजस्थान में 17, कर्नाटक में 14 , गुजरात में 11, केरल में 11, आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में एक केस मिला है।
[caption id="attachment_559503" align="alignnone" width="300"]
कॉन्सेप्ट इमेज[/caption]
वहीं, दिल्ली में बढ़ते कोरोना केसों ने एक बार फिर खतरे की घंटी बजा दी है। एक्सपर्ट की चेतावनी के बाद भी लोग लापरवाह नजर आ रहे हैं। एम्स प्रमुख डॉ रणदीप गुलेरिया (AIIMS Chief Dr Randeep Guleria) ने ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि देश को किसी भी हालात का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए।
रणदीप गुलेरिया ने कहा, 'हमें तैयारी करनी होगी और उम्मीद करनी चाहिए कि यहां हालात उतने खराब न हों जितने यूके में हुए थे। हमें और डेटा की जरूरत है। जब भी दुनिया में केस बढ़ेंगे तो हमें बहुत निगरानी रखने की जरूरत है और उसके हिसाब से तैयारी की भी।