अमेरिका में 18 साल के युवक ने नस्लीय हमले को दिया अंजाम, 10 अश्वेत लोगों की सुपरमार्केट में की हत्या
अमेरिका (America) के न्यूयॉर्क शहर (New York city Shooting) में एक बड़ा नस्लभेदी हमला हुआ है। इस हमले में 10 अश्वेत और 2 श्वेत लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हमलावर नस्लभेदी विचारधारा से प्रभावित था। हमलावर एक सैनिक की वर्दी और कवच पहने हुए एक सुपरमार्केट (Shooting in Supermarket) में शनिवार दोपहर को घुसा और ताबड़तोड़ गोलियां बरसाना शुरू कर दी।
इस घटना से पूरे इलाके में दहशत मच गई। पहले लोग इसे आतंकी हमला समझकर जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बंदूकधारी को हिरासत में लेकर स्थिति पर काबू पाया। हमलावर खुद को भी गोली मारना चाहता था, लेकिन उसे पुलिस ने काबू कर लिया।
हमलावर की उम्र मात्र 18 साल बताई जा रही है। इस हमले में तीन लोग घायल भी बताए जा रहे हैं। हमलावर ने हेलमेट पर लगे कैमरे से घटना को लाइव भी किया। कम दो मिनट तक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ‘ट्विच’ पर गोलीबारी का सीधा प्रसारण किया। हालांकि इस हमले के प्रसारण को ट्विच ने तुरंत ही रोक दिया।
हमलावर की पहचान न्यूयॉर्क स्थित कॉन्क्लिन निवासी पैटन गेंड्रोन के रूप में हुई है। अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि वह हमले को अंजाम देने के लिए गेंड्रोन कॉन्क्लिन से बफेलो क्यों आया। हमलावर अपनी कार से हमले को अंजाम देने के लिए सुपरमार्केट पहुंचा था।
व्हाइट हाउस ने बताया कि राष्ट्रपति जो बाइडन घटना और इससे संबंधित जांच की नियमित तौर पर निगरानी कर रहे हैं। जो और जिल बाइडन ने पीड़ितों और उनके परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं।