Tue, Jul 8, 2025
Whatsapp

अमेरिका में 18 साल के युवक ने नस्लीय हमले को दिया अंजाम, 10 अश्वेत लोगों की सुपरमार्केट में की हत्या

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- May 15th 2022 11:51 AM
अमेरिका में 18 साल के युवक ने नस्लीय हमले को दिया अंजाम, 10 अश्वेत लोगों की सुपरमार्केट में की हत्या

अमेरिका में 18 साल के युवक ने नस्लीय हमले को दिया अंजाम, 10 अश्वेत लोगों की सुपरमार्केट में की हत्या

अमेरिका (America) के न्यूयॉर्क शहर (New York city Shooting) में एक बड़ा नस्लभेदी हमला हुआ है। इस हमले में 10 अश्वेत और 2 श्वेत लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हमलावर नस्लभेदी विचारधारा से प्रभावित था। हमलावर एक सैनिक की वर्दी और कवच पहने हुए एक सुपरमार्केट (Shooting in Supermarket) में शनिवार दोपहर को घुसा और ताबड़तोड़ गोलियां बरसाना शुरू कर दी। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत मच गई। पहले लोग इसे आतंकी हमला समझकर जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बंदूकधारी को हिरासत में लेकर स्थिति पर काबू पाया। हमलावर खुद को भी गोली मारना चाहता था, लेकिन उसे पुलिस ने काबू कर लिया। हमलावर की उम्र मात्र 18 साल बताई जा रही है। इस हमले में तीन लोग घायल भी बताए जा रहे हैं। हमलावर ने हेलमेट पर लगे कैमरे से घटना को लाइव भी किया। कम दो मिनट तक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ‘ट्विच’ पर गोलीबारी का सीधा प्रसारण किया। हालांकि इस हमले के प्रसारण को ट्विच ने तुरंत ही रोक दिया। buffalo हमलावर की पहचान न्यूयॉर्क स्थित कॉन्क्लिन निवासी पैटन गेंड्रोन के रूप में हुई है। अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि वह हमले को अंजाम देने के लिए गेंड्रोन कॉन्क्लिन से बफेलो क्यों आया। हमलावर अपनी कार से हमले को अंजाम देने के लिए सुपरमार्केट पहुंचा था। buffalo व्हाइट हाउस ने बताया कि राष्ट्रपति जो बाइडन घटना और इससे संबंधित जांच की नियमित तौर पर निगरानी कर रहे हैं। जो और जिल बाइडन ने पीड़ितों और उनके परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK