Tue, Apr 30, 2024
Whatsapp

हरियाणा के गांवों व शहरों में खोले जाएंगे 2000 ‘रिटेल आउटलेट’

Written by  Arvind Kumar -- July 20th 2020 06:32 PM
हरियाणा के गांवों व शहरों में खोले जाएंगे 2000 ‘रिटेल आउटलेट’

हरियाणा के गांवों व शहरों में खोले जाएंगे 2000 ‘रिटेल आउटलेट’

चंडीगढ़। हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा है कि सहकारिता विभाग के माध्यम से गांव व शहरों में 2000 ‘रिटेल आउटलेट’ खोले जाएंगे, जिनमें गांव व शहर का युवा अपनी योग्यता व हुनर के अनुरूप कार्य कर सकेंगें तथा इससे युवाओं को रोजगार मिलेगा। डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि ये ‘रिटेल आउटलेट’ मिनी सूपर मार्केट के रूप में कार्य करेंगे तथा इसमें कार्य करने वाले युवाओं को कम से कम दस हजार रूपए का मुनाफा होगा। यह जानकारी उन्होंने आज रेवाड़ी जिले के बावल कस्बा में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के मुख्य द्वार का उद्घाटन करने के उपरांत उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने कहा कि राज्य में एक हजार स्मार्ट प्ले-वे स्कूल खोले जाएगें जिनमें 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्राथमिक विद्यालयों में बने आंगनवाड़ी केन्द्रों को स्मार्ट लर्निंग प्ले-वे स्कूलों में बदला जाएगा तथा एनिमेशन व ऑडियो विजूअल के द्वारा शिक्षा दी जाएगी, जिसका उद्देश्य संज्ञानात्मक क्षमताओं को विकसित करना है। सहकारिता मंत्री ने विद्यालय के अध्यापकों व बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि इस स्कूल का परिणाम हमेशा अच्छा रहा है तथा यहां से शिक्षा लेने वाले छात्र उच्च पदों पर पहुंचे है। उन्होंने कहा कि बावल विधानसभा क्षेत्र में शिक्षण संस्थाओं की अब कमी नहीं है और छात्रों की जिस क्षेत्र में रूचि है वह उस क्षेत्र में जा सकता है। 2000 Retail Outlets to be opened in Haryana | Haryana News डॉ. बनवारी लाल ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान मनेठी (एम्स) के बारे में कहा कि इसके निर्माण की राह में अब कोई रूकावट नहीं है। एम्स निर्माण के लिए जिन लोगों ने पोर्टल पर भूमि अपलोड की है इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि जो थोड़ी बहुत समस्याएं है, उनका भी हल निकाल लिया जाएगा। मंत्री ने कहा कि लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर पशु क्रेडिट कार्ड योजना लागू की गई है ताकि उन्हें ऋण मिलने में कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि किसानों को फसली ऋण जीरो प्रतिशत पर उपलब्ध करवाया जा रहा है। आमतौर पर फसल ऋण पर ब्याजदर 7 प्रतिशत, जिसमें 3 प्रतिशत केन्द्र सरकार तथा 4 प्रतिशत राज्य सरकार वहन करती है। उन्होंने कहा कि हाल ही में केन्द्र सरकार द्वारा घोषित 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज में एक लाख करोड़ रुपये कृषि इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए रखा गया है, जिसके तहत वेयरहाउस, एग्रो बेस्ड इन्डस्ट्री व अन्य शामिल हैं। 2000 Retail Outlets to be opened in Haryana | Haryana News कोविड-19 के दौरान सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए डॉ बनवारी लाल ने कहा कि कोविड-19 वायरस की वजह से लगाए गए लॉकडाउन के कारण से सुस्त हुई अर्थव्यवस्था अब पटरी पर लौटने लगी है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोडऩे के लिए सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी की जा रही हिदायतों का पालन करें। उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी बनाकर रखें तथा मुंह को मास्क से ढक़कर रखें ताकि हम कोरोना जैसी महामारी से बच सकें। सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने स्कूल के प्रागंण में पौधारोपण करते हुए सभी से ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने और उनके संरक्षण का आहवान भी किया। ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...