Sat, Jul 26, 2025
Notification Hub
Icon
Whatsapp

कश्मीर में 2 पाकिस्तानी नागरिकों समेत 6 आतंकी ढेर, सेना का एक जवान मुठभेड़ में शहीद

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- December 30th 2021 01:26 PM -- Updated: December 30th 2021 01:27 PM
कश्मीर में 2 पाकिस्तानी नागरिकों समेत 6 आतंकी ढेर, सेना का एक जवान मुठभेड़ में शहीद

कश्मीर में 2 पाकिस्तानी नागरिकों समेत 6 आतंकी ढेर, सेना का एक जवान मुठभेड़ में शहीद

नेशनल डेस्क: भारतीय सुरक्षा बलों ने दो अलग-अलग मुठभेड़ों में जैश-ए-मोहम्मद के छह आतंकवादियों को ढेर कर दिया। मारे गए चार आंतकियों की पहचान की जा चुकी है। इनमें से दो पाकिस्तानी और चार स्थानीय नागरिक हैं। इस दौरान भारतीय सेना का एक जवान भी शहीद हो गया मुठभेड़ में सेना के 2 जवान और पुलिस का एक जवान घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में हुए एनकाउंटर में एक पाकिस्तानी समेत जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों को भारतीय सेना ने ढेर कर दिया। हालांकि, ऑपरेशन के दौरान भारतीय सेना का एक जवान भी शहीद गया। इसके साथ ही 2 और जवान घायल हुए हैं। कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने गुरुवार को बताया- अनंतनाग एनकाउंटर के दौरान 3 जवान घायल हुए थे, जिनमें से बाद में एक जवान शहीद हो गया। हालांकि, बाकियों की हालत स्थिर है। [caption id="attachment_557961" align="alignnone" width="300"]encounter, security forces, terrorists, कश्मीर में आतंकी मुठभेड़, सुरक्षा बल, आतंकी ढेर फाइल फोटो[/caption] पुलिस के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कुलगाम जिले के मीरहमा क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया सूचना मिली थी। खूफिया सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने इलाकेकी घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरु हो गई हुई। तलाशी अभियान के दौरान छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में 3 आतंकियों को मार गिराया। [caption id="attachment_540881" align="alignnone" width="300"]Poonch encounter: LeT terrorist killed in encounter with security forces in J-K's Poonch फाइल फोटो[/caption] कुल दो पाकिस्तान आतंकी और चार स्थानीय आतंकी मारे गए हैं। उनके पास से दो एम-4 रायफल्स, चार एके-47 भी बरामद हुई है। आईजी विजय कुमार ने बताया कि कुलगाम में तीन आतंकी मारे गए हैं। इनमें से एक पाकिस्तानी आतंकी और 2 स्थानीय थे। इस तरह कुल दो पाकिस्तानी आतंकी मारे गए और चार लश्कर आतंकियों को ढेर किया गया। [caption id="attachment_514784" align="alignnone" width="300"] फाइल फोटो[/caption]


  • Tags

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK