Sun, Apr 28, 2024
Whatsapp

खालिस्तानी आतंकियों की नकली आईडी बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार, चंडीगढ़-फतेहबाद में उपलब्ध करवाए थे फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस और आधार कार्ड

Written by  Vinod Kumar -- March 01st 2022 05:07 PM -- Updated: March 01st 2022 05:12 PM
खालिस्तानी आतंकियों की नकली आईडी बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार, चंडीगढ़-फतेहबाद में उपलब्ध करवाए थे फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस और आधार कार्ड

खालिस्तानी आतंकियों की नकली आईडी बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार, चंडीगढ़-फतेहबाद में उपलब्ध करवाए थे फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस और आधार कार्ड

सोनीपत/जयदीप राठी: सोनीपत में पकड़े गए खालिस्तानी आतंकवादियों से पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है। वहीं, अब इस मामले में रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं। हालांकि दो आतंकवादियों को जेल भेज दिया गया है, लेकिन सागर और सुनील को अभी 4 दिन के रिमांड पर लिया गया है। देर रात पुलिस ने इनके एक साथी तरुण निवासी जुआ को गिरफ्तार किया है। तरूण गांव में ही अटल सेवा केंद्र चलाता था। बताया जा रहा है कि यह आतंकवादी सागर का साथी है। वहीं, इस पर आरोप है कि उसने फर्जी आईडी मुहैया कराई थी। इसके अलावा तरुण ने फतेहाबाद और चंडीगढ़ में भी नकली ड्राइविंग लाइसेंस और आधार कार्ड आतंकियों को मुहैया करवाए थे। [caption id="attachment_598495" align="alignnone" width="700"] fake ID, Khalistani terrorists, sonipat, haryana, crime, haryana news आतंकियों की फर्जी आईडी बनाने वाला आरोपी[/caption] आतंकी इन जाली कागजातों का प्रयोग होटल आदि में रुकने के लिए करते थे। सीआईए टू थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि आतंकवादियों के मामले में एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है जो आरोपी सागर का साथी है और गांव में ही अटल सेवा केंद्र चलाता है, तरुण ने सागर के ड्राइविंग लाइसेंस और आधार कार्ड को एडिट किया था और इसी के अलावा उसने फतेहाबाद और चंडीगढ़ के नकली ड्राइविंग लाइसेंस और आधार कार्ड बनाए हैं। जिसके बाद तरुण को गिरफ्तार कर लिया कर लिया है। वहीं, आरोपी के पास से लैपटॉप पर प्रिंटर बरामद हुआ है। मामले में गहनता से जांच जारी है। [caption id="attachment_594005" align="alignnone" width="750"]IB to questionIB to question Khalistani terrorists Khalistani terrorists सोनीपत से पकड़े गए आतंकी[/caption] बता दें कि सोनीपत पुलिस ने 19 फरवरी को खालिस्तान समर्थक चार आतंकियों को सोनीपत से गिरफ्तार किया था। इनकी पहचान जुआं गांव के सागर उर्फ बिन्नी, सुनील उर्फ पहलवान, सागर उर्फ बिन्नी, जतिन उर्फ राजेश और राजपुर के सुरेंद्र उर्फ सोनू के रूप में हुई थी। इनके पास से एके-47, पांच विदेशी व एक देशी पिस्तौल मिली थी। इनका मकसद पंजाब चुनावों में अशांति फैलाना था। इसके लिए ये किसी हत्या को अंजाम देने की फिराक में थे। बैंक खातों से मिली जानकारी के मुताबिक इन्हें विदेशों से फंडिंग होती थी। IB to question Khalistani terrorists


Top News view more...

Latest News view more...