अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, दो व तीन जनवरी को होगा एग्जाम
अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, दो व तीन जनवरी को होगा एग्जाम[/caption]
बोर्ड चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह व बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि अध्यापक पात्रता परीक्षा के लेवल-3 पीजीटी की परीक्षाएं दो जनवरी को आयोजित होंगी, जिसमें 82 हजार 185 परीक्षार्थी भाग लेंगे तथा लेवल-1 पीआरटी व लेवल-2 टीजीटी की परीक्षाएं तीन जनवरी को दो पारियों में आयोजित होंगी।
यह भी पढ़ें- रिलायंस के पेट्रोल पंप पर किसानों ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना
[caption id="attachment_460305" align="aligncenter" width="700"]
अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, दो व तीन जनवरी को होगा एग्जाम[/caption]
इनमें सबसे अधिक लेवल-2 टीजीटभ्परीक्षाओं में एक लाख 05 हजार 481 परीक्षार्थी भाग लेंगे तथा लेवल-1 पीआरटी की परीक्षा में 73 हजार 633 परीक्षार्थी भाग लेंगे। परीक्षा केंद्र जिले से बाहर नही बनाये गए है जिससे अभ्यर्थियों को आने जाने असुविधा न हो।इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाले अभ्यार्थी ही हरियाणा में होने वाली शिक्षक भर्ती में हिस्सा लेने के योग्य बनते हैं।
[caption id="attachment_460304" align="aligncenter" width="700"]
अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, दो व तीन जनवरी को होगा एग्जाम[/caption]
बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि परीक्षार्थियों को मैटल डिटेक्टर, आईरिस बायोमैट्रिक डाटा कैपचरिंग से गुजरने के बाद मास्क पहने होने पर ही परीक्षा केंद्र में आने दिया जाएगा। परीक्षार्थी एडमिट कार्ड व ब्लैक पैन ही साथ ला सकता हैं। महिलाओं को पहली बार मंगलसूत्र व माथे पर बिंदी की इजाजत दी गई हैं। इसके अलावा अन्य कोई उपकरण परीक्षा के दौरान साथ लाने की इजाजत नहीं है।