Tue, Jun 17, 2025
Whatsapp

बेंगलुरु में एयरो इंडिया शो की शुरुआत, रक्षा मंत्री और तीनों सेनाओं के प्रमुख मौजूद

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- February 03rd 2021 11:59 AM -- Updated: February 03rd 2021 12:01 PM
बेंगलुरु में एयरो इंडिया शो की शुरुआत, रक्षा मंत्री और तीनों सेनाओं के प्रमुख मौजूद

बेंगलुरु में एयरो इंडिया शो की शुरुआत, रक्षा मंत्री और तीनों सेनाओं के प्रमुख मौजूद

बेंगलुरु। कर्नाटक के बेंगलुरु में बुधवार को एयरो इंडिया शो की शुरुआत हो गई। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, तीनों सेनाओं के प्रमुख और मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने बेंगलुरु में एयरो इंडिया शो में हिस्सा लिया। वहीं कई लोग फ्लाईपास्ट को देखने के लिए यहां पहुंचे। बता दें कि ये कार्यक्रम आज से 5 फरवरी तक चलेगा। [caption id="attachment_471775" align="aligncenter" width="700"]Aero India-2021 in Bengaluru बेंगलुरु में एयरो इंडिया शो की शुरुआत, रक्षा मंत्री और तीनों सेनाओं के प्रमुख मौजूद[/caption] इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि वैश्विक महामारी के कारण उत्पन्न बाधाओं के बावजूद, इस वर्ष के आयोजन में इतनी बड़ी संख्या में प्रतिभागियों को देखकर मुझे प्रसन्नता हुई। एयरो इंडिया 21 भारत की विशाल क्षमता और हमारे देश में डिफेंस और एयरोस्पेस के क्षेत्र में विविध अवसरों को प्रदर्शित करेगा यह भी पढ़ें- CBSE की कक्षा 10 और 12 की परीक्षाओं की डेटशीट जारी यह भी पढ़ें- घोर लापरवाही! बच्चों को पोलियो के बजाए पिला दिया सैनेटाइजर [caption id="attachment_471773" align="aligncenter" width="700"]Aero India-2021 in Bengaluru बेंगलुरु में एयरो इंडिया शो की शुरुआत, रक्षा मंत्री और तीनों सेनाओं के प्रमुख मौजूद[/caption] "मुझे विश्वास है कि तीन दिन का ये कार्यक्रम उत्पादक और पूरा करने वाले साबित होंगे। मुझे यह भी यकीन है कि हमारी साझा दृष्टि नए संबंधों को बनाएंगे और मौजूदा संबंधों और संघों को अगले स्तर तक ले जाएंगे" [caption id="attachment_471774" align="aligncenter" width="700"]Aero India-2021 in Bengaluru बेंगलुरु में एयरो इंडिया शो की शुरुआत, रक्षा मंत्री और तीनों सेनाओं के प्रमुख मौजूद[/caption] राजनाथ सिंह ने कहा कि एयरो इंडिया 2021 निवेश को बढ़ावा देगा, विनिर्माण पारिस्थितिकी तंत्र का विस्तार करेगा, उद्यमों का समर्थन करेगा, प्रौद्योगिकी के स्तर की सराहना और वृद्धि करेगा और देश के लिए आर्थिक विकास को बढ़ावा देगा। रक्षा मंत्री ने बताया कि HAL को 83 नए स्वदेशी लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LCA) के विकास के ऑर्डर मिले हैं। भारतीय वायुसेना से तेजस MK1A का मूल्य 48000 करोड़ रुपये से अधिक है। यह अब तक का सबसे बड़ा "मेक इन इंडिया" डिफेंस कॉन्ट्रैक्ट है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK