Advertisment

कृषि मंत्री जेपी दलाल बोले- फसलों की गिरदावरी करवाएगी हरियाणा सरकार

author-image
Arvind Kumar
New Update
कृषि मंत्री जेपी दलाल बोले- फसलों की गिरदावरी करवाएगी हरियाणा सरकार
Advertisment
चंडीगढ़। हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने वीरवार को चंडीगढ़ में किसानों की खराब हुई फसलों के मुद्दे पर एक प्रैस कॉन्फ्रेंस की और बर्बाद फसलों की गिरदावरी का भरोसा दिया है। उन्होंने बताया कि बेमौसमी बारिश की वजह से फसलों का जो नुकसान हआ है, मुख्यमंत्री ने खुद उसका संज्ञान लेकर फसलों की स्पेशल गिरदावरी करवा के समय पर मुआवज़ा देने का आदेश दिया है। publive-image
Advertisment
publive-image जेपी दलाल ने कहा कि सीएम मनोहर लाल के निर्देशानुसार कुछ किसानों को बीमा योजना से और बाकि किसानों को सरकार की ओर से जोखिम का हर्जाना दिया जाएगा। Rain in Punjab ।  Heavy damage to rabi crops after rainfall in Punjab, Haryanaयह भी पढ़ें- 25 सितंबर को जींद में होगी इनेलो की सम्मान रैली, राष्ट्रीय स्तर के नेता करेंगे शिरकत यह भी पढ़ें- ब्रिटेन ने कोविशील्ड को दी मान्यता, सर्टिफिकेट पर उठाए सवाल SAD Demands Package For Damage To Farm Crops Due To Unprecedented Rainfall दलाल ने कहा कि सब्जियों और फलों के बीमा के लिए सरकार नई इंश्योरेंस स्कीम लाई है, 21 फसलें इससे जोड़ी गयी है। दलाल ने कहा कि जब फल सब्जी वाले किसानों की फसल खराब होती है तो उनके लिए कोई योजना नहीं थी लेकिन अब इनके लिए योजना लाई जा रही है और देश में हरियाणा पहला ऐसा राज्य है जिसने इस योजना को शुरू किया है।-
-haryana-news agriculture-minister jp-dalal crop-damage
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment