Mon, Apr 29, 2024
Whatsapp

अकाली दल ने रणजीत चौटाला के बयान को बताया निंदनीय, कहा- विभाग नहीं संभलता तो इस्तीफा दें

Written by  Arvind Kumar -- February 05th 2020 02:20 PM
अकाली दल ने रणजीत चौटाला के बयान को बताया निंदनीय, कहा- विभाग नहीं संभलता तो इस्तीफा दें

अकाली दल ने रणजीत चौटाला के बयान को बताया निंदनीय, कहा- विभाग नहीं संभलता तो इस्तीफा दें

चंडीगढ़। हरियाणा के जेल मंत्री रणजीत सिंह चौटाला के बयान को शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने निंदनीय बताया है। सिरसा डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को अकाली दल से जान के खतरे के बयान पर अकाली दल के प्रवक्ता चरणजीत सिंह बराड़ ने कहा कि रणजीत चौटाला का बयान अति निंदनीय है। बराड़ ने कहा कि इससे अकाली दल का कोई लेना देना नहीं है। अकाली दल हमेशा शांति का संदेश देता आया है। उस पर ऐसे बेबुनियाद आरोप लगाना गलता है। मंत्री को अपने बयान पर विचार करना चाहिए। [caption id="attachment_386797" align="aligncenter" width="700"]Akali Dal called Ranjit Chautala's statement condemnable अकाली दल ने रणजीत चौटाला के बयान को बताया निंदनीय, कहा- विभाग नहीं संभलता तो इस्तीफा दें[/caption] शिरोमणि अकाली दल के प्रवक्ता चरणजीत सिंह बराड़ ने कहा कि रणजीत चौटाला अगर अपने विभाग के अधीन आने वाली जेलों की सुरक्षा ही नहीं कर सकते तो उन्हें महकमे और मंत्री पद पर रहने का अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि अपराधी छोटा हो या बड़ा, ये जेल विभाग का काम है कि उसे किस सुरक्षा में रखना है। अगर हरियाणा सरकार के मंत्री से सुरक्षा नहीं हो सकती तो बड़ी जेल को रैफर करें। [caption id="attachment_386795" align="aligncenter" width="700"]Akali Dal called Ranjit Chautala's statement condemnable अकाली दल ने रणजीत चौटाला के बयान को बताया निंदनीय, कहा- विभाग नहीं संभलता तो इस्तीफा दें[/caption] बता दें कि हरियाणा के जेल मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने रोहतक स्थित सुनारिया जेल का दौरा करने के बाद कहा था कि राम रहीम को रोहतक जेल में सभी कैदियों से अलग सुरक्षित इसलिए रखा गया है क्योंकि राम रहीम की जान को अंतर्राष्ट्रीय आतंकी संगठनों से खतरा है। जेल मंत्री ने आतंकी संगठन बब्बर खालसा के साथ-साथ अकाली दल का नाम भी लिया था। जिसके बाद अकाली दल ने मंत्री के इस बयान को निंदनीय करार दिया है। यह भी पढ़ें: राम रहीम को बब्बर खालसा जैसे आतंकी संगठनों से जान का खतरा ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...