Fri, Jun 13, 2025
Whatsapp

अंबाला के वैभव IPL के लिए चयनित, घर में खुशी का माहौल

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- February 20th 2021 10:11 AM
अंबाला के वैभव IPL के लिए चयनित, घर में खुशी का माहौल

अंबाला के वैभव IPL के लिए चयनित, घर में खुशी का माहौल

अंबाला। अंबाला के वैभव अरोड़ा का सिलेक्शन आईपीएल 2021 के लिए कोलकत्ता नाईट राइडर्स की टीम में हुआ है। क्रिकेट के महाकुंभ में चुने जाने की खबर जैसे ही वैभव के परिवार को मिली तो पूरे परिवार और अंबाला का सिर गर्व से ऊंचा हो गया। बता दें कि वैभव मध्यम वर्गीय परिवार से संबंध रखता है और आज भी वैभव के परिवार का गुजारा भैंसों से होने वाली कमाई पर चलता है। [caption id="attachment_476276" align="aligncenter" width="700"]Vaibhav Arora IPL Selection अंबाला के वैभव IPL के लिए चयनित, घर में खुशी का माहौल[/caption] बातचीत करते हुए वैभव के पिता ने बताया कि वैभव बचपन से ही खेलों में आगे था और वैभव ने शुरुआत में स्केटिंग में अपना जौहर दिखाया लेकिन समय के साथ-साथ उसने क्रिकेट को अपने भविष्य के रूप में देखा और फिर चंडीगढ़ में क्रिकेट एकेडमी में प्रशिक्षण शुरू किया। जिसके बाद वैभव ने हिमाचल प्रदेश की टीम से रणजी ट्रॉफी खेली। [caption id="attachment_476278" align="aligncenter" width="700"]Vaibhav Arora IPL Selection अंबाला के वैभव IPL के लिए चयनित, घर में खुशी का माहौल[/caption] वैभव का पालन पोषण करने वाली उसकी मां की खुशी का भी आज ठिकाना नहीं है। वैभव की मां की माने तो अब परिवार वैभव को भारतीय क्रिकेट टीम में देखना चाहता है। यह भी पढ़ें- ब्रिटेन के बाद अब दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील से भारत पहुंचा रूपांतरित कोरोना वायरस यह भी पढ़ें- किसान नेता बोले- जरूरत पड़ी तो एक फसल को आग लगा देंगे [caption id="attachment_476279" align="aligncenter" width="700"]Vaibhav Arora IPL Selection अंबाला के वैभव IPL के लिए चयनित, घर में खुशी का माहौल[/caption] क्रिकेट के खेल की शुरुआत वैभव ने अपने घर के बरामदे से अपने भाई के साथ की थी और दोनों भाई कई जगह एक साथ खेले हैं। वैभव के भाई की माने तो राष्ट्रीय स्तर के कई क्रिकेट टूर्नामेंट्स में वैभव के नाम कई कीर्तिमान हैं और हाल ही में वैभव दुबई में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के लिए नेट बॉलर भी बनकर गए थे।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK