भारत में कोरोना के 16299 केस आए सामने, दिल्ली में 'चौथी लहर' की आहट

By  Vinod Kumar August 11th 2022 11:44 AM

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 16,299 केस मिले हैं। इसके साथ ही 53 मरीजों की मौत हुई है। वहीं, इस समय सक्रिय मरीज सवा लाख से अधिक हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में कोरोना की स्थिति खराब होती जा रही है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 1,25,076 पहुंच गई है। बीते 24 घंटे में 19,431 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। अब तक कोरोना महामारी से 5,26,730 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, अब तक कुल 4,35,55,041 मरीज इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। वहीं, पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 4.58% हो गया है।

दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 के 2,146 नए मरीज पाए गए। इस दौरान 8 मरीजों की मौत हो गई। दिल्ली में संक्रमण दर इस समय 17.83 प्रतिशत है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में 180 दिन के बाद कोविड-19 के कारण इतने मरीजों की मौत हुई है। इससे पहले 13 फरवरी को दिल्ली में कोरोना के कारण 12 मरीजों की मौत हुई थी।

दिल्ली में जिनोम सिक्वेंसिंग के दौरान कोरोना का नया वैरिएंट पाया गया। यह ओमिक्रॉन का सब वैरिएंट BA- 2.75 है। इन सबके बीच कोरोना की रफ्तार को कम करने के लिए सरकार ने डोर-टू-डोर कैंपेन के बाद दिल्ली में वैक्सीनेशन अभियान की रफ्तार बढ़ाने को कहा है। मास्क लगाने के लिए भी कहा गया है। मास्क ना लगाने पर जुर्माना लगेगा।

DCGI, vaccination, corona vaccine, Covaxin, Corbevax

वहीं, कोरोना से बचाव के लिए चल रहे राष्ट्रव्यापाी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोविड वैक्सीन की कुल 2,072, 946, 593 डोज लोगों को लगाई जा चुकी हैं।

Related Post