हिमाचल में एक साल में 136 बाहरी लोगों को दी गई नौकरी

By  Arvind Kumar March 3rd 2020 02:20 PM

शिमला। हिमाचल प्रदेश में पिछले एक साल में बाहरी राज्यों के 136 लोगों को नौकरी दी गई। इनमें से 12 व्यक्तियों को आउटसोर्स आधार पर नियुक्तियां दी गई। यह जानकारी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को प्रश्नकाल के दौरान विधानसभा में दी। दरअसल कांग्रेस के विनय कुमार, विक्रमादित्य सिंह, मुकेश अग्निहोत्री व सीपीआईएम नेता राकेश सिंघा ने सयुंक्त रूप से मुख्यमंत्री से ये पूछा था कि प्रदेश में 1 जनवरी 2018 से लेकर 31 जुलाई 2019 तक सरकारी व अर्ध सरकारी में प्रदेश से बाहरी कितने लोगों को नौकरी दी गई?

136 outsiders given jobs in Himachal in a year हिमाचल में एक साल में 136 बाहरी लोगों को दी गई नौकरी

इसके जवाब में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि जनवरी 2018 से लेकर 31 जुलाई 2019 तक सरकारी व अर्ध सरकारी क्षेत्र में प्रदेश से बाहरी 136 लोगों को नौकरी दी गई। इनमें से 12 व्यक्तियों को आउटसोर्स आधार पर नियुक्तियां दी गई। मुख्यमंत्री ने ये भी बताया कि ये नियुक्तियां शैक्षणिक योग्यता व भारतीय संविधान के प्रावधानों के मुताबिक दी जाती है। विपक्ष का ये आरोप निराधार है कि बाहरी राज्यों में नौकरियाँ बेची गईं। भाजपा सरकार के दौरान 136 नियुक्तियां दी गई जबकि कांग्रेस के समय मे 197 नोकरियाँ बाहरी लोगों को दी गई।

यह भी पढ़ेंसदन में उठा मंडी में देवता के नाम पर छुआछूत का मामला

---PTC NEWS---

Related Post