भारी बारिश से पुणे में दीवार ढही, 15 की मौत

By  Arvind Kumar June 29th 2019 10:00 AM -- Updated: June 29th 2019 10:01 AM

मुंबई। पुणे के कोंढवा में भारी बारिश के बाद इमारत ढहने से 15 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हैं। घटना के बाद आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंच गई है, राहत व बचाव का कार्य जारी है। दीवार ढहने से कई कारें भी कच्चे मकानों पर जा गिरीं।

Wall Collapse 2 भारी बारिश से पुणे में दीवार ढही, 15 की मौत

दरअसल यहां एक आवासीय सोसायटी में निर्माण कार्य चल रहा था, यहीं साथ में ही मजदूरों के रहने के लिए कच्चे घर बनाए गए थे। भारी बारिश के बाद पार्किंग से लगा हुआ इमारत का एक हिस्सा गिर गया, जिससे यह हादसा हुआ।

यह भी पढ़ें : लुधियाना जेल में पुलिस और कैदियों में झड़प, गृह मंत्रालय ने दिए CRPF की तैनाती के आदेश

कोंढवा में दीवार ढहने पर पुणे के पुलिस कमिश्नर के वेंकटेशम ने कहा कि हमारी टीम घटना के कारणों की जांच कर रही है। जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि हम जांच करेंगे कि क्या उचित अनुमति ली गई थी और सुरक्षा उपायों का पालन किया गया था।

—PTC NEWS—

पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैनल

Related Post