Thu, Jun 19, 2025
Whatsapp

Haryana: जींद के सरकारी स्कूल की 60 छात्राओं से छेड़छाड़ मामले में आरोपी प्रिंसिपल गिरफ्तार,142 छात्राओं ने दर्ज करवाए बयान

हरियाणा के एक सरकारी स्कूल से चौंकाने वाला मामला सामने आया। जींद के एक सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली 142 नाबालिग लड़कियों ने प्रिंसिपल पर छह साल तक उनका यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था।

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Rahul Rana -- November 23rd 2023 12:46 PM -- Updated: November 23rd 2023 02:47 PM
Haryana: जींद के सरकारी स्कूल की 60 छात्राओं से छेड़छाड़ मामले में आरोपी प्रिंसिपल गिरफ्तार,142 छात्राओं ने दर्ज करवाए बयान

Haryana: जींद के सरकारी स्कूल की 60 छात्राओं से छेड़छाड़ मामले में आरोपी प्रिंसिपल गिरफ्तार,142 छात्राओं ने दर्ज करवाए बयान

ब्यूरो: हरियाणा के एक सरकारी स्कूल से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जींद के एक सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली 142 नाबालिग लड़कियों ने प्रिंसिपल पर छह साल तक उनका यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को जींद जिले के डिप्टी कमिश्नर मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) के नेतृत्व में एक जांच समिति ने कुल 390 लड़कियों के बयान दर्ज किए हैं और हमने 142 मामलों की शिकायतें दर्ज की हैं। 



लड़कियों पर यौन उत्पीड़न के मामले में आगे की कार्रवाई के लिए शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों को भेजा गया है। इन 142 लड़कियों में से अधिकांश ने प्रिंसिपल पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया, जबकि बाकी ने कहा कि वे भयानक कृत्यों की गवाह थीं. बता दें आरोपी प्रिंसिपल फिलहाल सलाखों के पीछे है।

आपको बता दें कि करीब 15 लड़कियों ने इससे पहले 31 अगस्त को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, राष्ट्रीय महिला आयोग और राज्य महिला आयोग सहित अन्य को कथित कृत्यों को लेकर पत्र लिखा था। प्रिंसिपल पर 13 सितंबर को हरियाणा महिला आयोग ने पत्र का संज्ञान लिया और अगले दिन 14 सितंबर को कार्रवाई के लिए इसे जींद पुलिस को भेज दिया। 

हालांकि इस मामले में आरोप लगाया गया कि पुलिस ने इस मामले में तत्परता नहीं दिखाई और काफी समय बीतने के बाद में 30 अक्टूबर को एफआईआर दर्ज की गई। आरोपी को 4 नवंबर को गिरफ्तार किया गया और 7 नवंबर को अदालत में पेश किया गया, जिसमें आरोपी प्रिंसिपल को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। महिला आयोग ने पहले कहा था कि सरकारी स्कूल की 60 लड़कियां प्रिंसिपल के खिलाफ अपना बयान दर्ज कराने के लिए आगे आईं। हालांकि, अब यह संख्या बढ़कर 142 हो गई है। 

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK