नक्सली हमले में 15 जवान शहीद, पीएम मोदी बोले- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

By  Arvind Kumar May 1st 2019 03:06 PM -- Updated: May 2nd 2019 11:05 AM

नई दिल्ली। चुनाव के बीच नक्सलियों ने कायराना हरकत करते हुए पुलिस की दो गाड़ियों को आईईडी के जरिए उड़ा दिया। हमले में 15 जवानों के शहीद होने की खबर है, वहीं हमले में वाहन चालक की भी मौत हो गई। हमला महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में हुआ है। सूचना के मुताबिक दो गाड़ियों में करीब 25 जवान सवार थे, ये जवान पेट्रोलिंग के लिए निकले थे। नक्सलियों ने जवानों को लेकर जा रही दोनों गाड़ियों को आईईडी ब्लास्ट के जरिए उड़ा दिया।

Naxal Set Ablaze Vehicle इससे पहले नक्सलियों ने 27 वाहनों को आग लगा दी

इससे पहले नक्सलियों ने गढ़चिरौली जिले में ही एक सड़क निर्माण कंपनी के करीब 27 वाहनों में आग लगा दी थी। अंदेशा था कि चुनाव के दरमियान नक्सली किसी बड़ी कार्रवाई को अंजाम दे सकते हैं।

हमले को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि गढ़चिरौली, महाराष्ट्र में सुरक्षाकर्मियों पर घृणित हमले की वो कड़ी निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि बहादुरों की कुर्बानियों को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसी हिंसा के अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।

यह भी पढ़ेंफतेहाबाद में दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत

Related Post