हिमाचल में बढ़ता जा रहा स्वाइन फ्लू का कहर, दो और महिलाओं ने तोड़ा दम

By  Arvind Kumar February 12th 2019 11:36 AM -- Updated: February 12th 2019 11:38 AM

धर्मशाला। प्रदेश में स्वाइन फ्लू का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के तमाम प्रयासों और जागरूकता कार्यक्रमों के बावजूद भी स्वाइन फ्लू को रोका नहीं जा सका है। स्वाइन फ्लू से प्रदेश में दो और मौतें हो गई हैं। टांडा अस्पताल में शाहपुर और जयसिंहपुर की महिलाओं ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इससे पहले मंडी के दो लोगों की मौत भी स्वाइन फ्लू की वजह से हुई थी।

Dead Body इस बीमारी से अब तक प्रदेश में 20 लोगों की मौत हो चुकी है

आपको बता दें कि स्वाइन फ्लू की चपेट में आने से अब तक प्रदेश में 20 लोगों की मौत हो चुकी है। 6 फरवरी तक स्वाइन फ्लू से करीब 16 लोगों की मौत होने की पुष्टि स्वास्थ्य मंत्री ने खुद की थी। अभी भी कई लोग स्वाइन फ्लू की चपेट में लोग आ रहे हैं और उनका उपचार अस्पतालों में चल रहा है। अब देखना होगा कि स्वास्थ्य विभाग इस फ्लू को रोकने के लिए क्या कारगर कदम उठाता है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में स्वाइन फ्लू से 16 की मौत, अभी तक 113 मामले आए सामने

Related Post