चंबा-कांगड़ा की सीमा पर दिखे संदिग्ध, पुलिस ने चलाया तलाशी अभियान

By  Arvind Kumar February 15th 2020 04:06 PM -- Updated: February 15th 2020 04:13 PM

चंबा। चंबा में संदिग्ध देखे जाने की सूचना के बाद जिला चंबा पुलिस द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में चंबा से सटी जोलना पंचायत में तलाशी अभियान चलाया गया। यह अभियान कांगड़ा के सोलदा क्षेत्र में चलाया गया। जहां पर तीन संदिग्धों को देखे जाने के सूचना मिली थी। सूचना के बाद लोगों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए 24 घंटे तक यह सर्च अभियान चलाया गया, जिसमें सिहुंता के सीमावर्ती इलाकों में दिन व रात को गश्त व नाकाबंदी की गई।

Combing and search operation in the forest area of Jolna panchayat चंबा-कांगड़ा की सीमा पर दिखे संदिग्ध, पुलिस ने चलाया तलाशी अभियान

नाकाबंदी व गश्त के दौरान लोगों को सुरक्षा हेतु जागरुक किया गया, इसके अलावा पुलिस ने लोगों को आगाह किया गया कि यदि उन्हें कोई व्यक्ति संदिग्ध अवस्था मे घूमता हुआ पाया जाता है तो पुलिस नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 01899-225899 व आपातकालीन नंबर 112 पर सूचित करें।

यह भी पढ़ें: जानवरों के अंगों की तस्करी के गिरोह का पर्दाफाश, तेंदुए की 4 खालें बरामद

---PTC NEWS---

Related Post