NCRB रिपोर्ट: 2017 में भ्रामक खबर फैलाने के 257 मामले हुए दर्ज, सबसे ज्यादा MP में

By  Arvind Kumar October 23rd 2019 12:27 PM

नई दिल्ली। सरकार ने भारतीय दंड संहिता की धारा 505 के तहत भ्रामक खबर फैलाने जैसे अपराधों पर डाटा संकलित किया है। 2017 में इसके तहत 257 मामले दर्ज किए गए हैं। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो की रिपोर्ट के अनुसार मध्यप्रदेश फर्जी संदेश फैलाने के मामले में पहले नंबर पर रहा। यहां 138 मामले रिपोर्ट हुए। 32 मामलों के साथ यूपी दूसरे और 18 के साथ केरल तीसरे स्थान पर रहा।

NCRB

इस रिपोर्ट से पता चला है कि 11 राज्यों में झूठी खबरों/ अफवाहों की कोई घटना दर्ज नहीं हुई। जिसमें झारखंड और हरियाणा शामिल है। काबिले गौर है कि बीते वक्त में यहां बच्चा चोरी, पशु तस्करी आदि के मामले में कई लोगों की जान चली गई थी।

यह भी पढ़ें : 2017 में हत्या और अपहरण सबसे ज्यादा यूपी में, NCRB रिपोर्ट में खुलासा

---PTC NEWS---

Related Post