देश में कोरोना के मामले बढ़कर हुए 271, कल लगेगा जनता कर्फ्यू

By  Arvind Kumar March 21st 2020 12:38 PM

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामले बढ़कर 271 हो गए हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक कोरोना वायरस संदिग्धों और कोरोना पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आने वालों में से कुल 271 में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। कोरोना वायरस से संक्रमितों में 32 विदेशी हैं, जिनमें 17 इतालवी, तीन फिलीपीन के, दो ब्रिटेन और एक-एक कनाडा, इंडोनेशिया और सिंगापुर का निवासी है। अभी तक इस वायरस की वजह से पांच लोगों की मौत हो गई है।

271 Confirmed Corona Cases In India देश में कोरोना के मामले बढ़कर हुए 271, कल लगेगा जनता कर्फ्यू

वायरस से निपटने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने जनता कर्फ्यू की अपील की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में देश के लोगों से यह संकल्प लेने का आग्रह किया है कि वे देश में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए केंद्र सरकार द्वारा जारी निर्देशों और सलाह का पालन करेंगे। इसी के चलते उन्होंने 22 मार्च, 2020 को सुबह 7 से 9 बजे तक स्वयं लगाए गए जनता कर्फ्यू का भी पालन करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यदि कोई आपात स्थिति न हो तो इस दिन लोगों को अपने घरों के अंदर ही रहना चाहिए।

यह भी पढ़ेंकोरोना वायरस: हिमाचल में दो मामलों की पुष्टि, प्रदेश की सीमाएं सील, वापस भेजे पर्यटकों के 600 वाहन

वहीं प्रधानमंत्री ने यह भी आग्रह किया है कि वे देश में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़े रहे डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ, स्वच्छता कर्मचारियों और अन्य लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए 22 मार्च को शाम 5 बजे अपने घरों की बालकनियों या दरवाजों से पांच मिनट तक घंटियां या ताली बजाएं।

---PTC NEWS---

Related Post