पिछले 24 घंटों में कोरोना से 500 मौतें, 28,701 नए मामले सामने आए

By  Arvind Kumar July 13th 2020 10:14 AM

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 28,701 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 500 मौतें भी हुईं हैं। यह जानकारी स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार सुबह दी।

मंत्रालय के मुताबिक देश में COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 8,78,254 है जिसमें 3,01,609 सक्रिय मामले, 5,53,471 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 23,174 मौतें शामिल हैं।

28,701 new COVID19 cases & 500 deaths reported in India (1)

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि 12 जुलाई तक कोरोना वायरस के लिए 1,18,06,256 नमूनों का परीक्षण किया गया, इनमें से 2,19,103 नमूनों का कल परीक्षण किया गया।

28,701 new COVID19 cases & 500 deaths reported in India (1)

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच वायरस की वैक्सीन पर भी परीक्षण हो रहे हैं। वैक्सीन को लेकर रूस ने बड़ा दावा किया है। रूस के सेचेनोव विश्वविद्यालय का दावा है कि उसने कोरोना वायरस के लिए वैक्‍सीन तैयार कर ली है। विश्वविद्यालय के मुताबिक कि वैक्‍सीन के सभी परीक्षणों को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है।

---PTC NEWS---

Related Post