दोस्त बने दोस्त के कातिल! मोबाइल छिपाने के शक में 3 युवकों ने दोस्त को पीट-पीट कर मार डाला

By  Vinod Kumar December 21st 2021 04:05 PM -- Updated: December 21st 2021 04:15 PM

पलवल: दोस्तों के साथ भाइयों की तरह रिश्ता होता है, लेकिन पलवल में दोस्त ही दोस्त के कातिल बन गए। हरियाणा में युवकों ने मोबाइल फोन चोरी के शक में दोस्त को बड़ी बेरहमी से लाठी डंडों से पीट कर मार दिया। पहले तो आरोपियों ने इसे हादसा साबित करने की कोशिश की थी, लेकिन एक वीडियो ने इस वारदात की सच्चाई सबके सामने ला दी। वीडियो के आधार पर तीनों युवकों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। पलवल के गांव खटेला निवासी छिद्दी ने पुलिस को दी शिकायत में कहा था कि उसका बेटा राहुल 14 दिसंबर की सुबह बाइक पर सवार होकर रसूलपुर गांव में शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था। शादी समारोह में शामिल होने के बाद शाम को वापस घर के लिए आ रहा था तभी गांव के नजदीक ही उसे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने मामले में सड़क हादसे की करवाई की थी, लेकिन बाद में जब मृतक के साथ हुई मारपीट का वीडियो सामने आया तो पता चला कि यह हत्या है। [caption id="attachment_560443" align="alignnone" width="300"]mobile theft palwal, haryana news, crime news, पलवल दोस्त की हत्या, हरियाणा न्यूज, क्राइम न्यूज, पलवल मर्डर पुलिस की गिरफ्त में हत्या आरोपी[/caption] पुलिस के अनुसार गिरफ्तार तीनों हत्या के आरोपियों ने बताया कि राहुल खान शादी में शामिल होने हसनपुर आया था, जहां वो राहुल, कलुआ और विशाल नाम के तीन दोस्तों से मिला। तीनों ने शराब पी उसी दौरान कलुआ का मोबाइल फोन गिर गया, जिसे राहुल खान ने जेब में रख लिया। पूछने पर नहीं बताया तो तलाशी ली गई, तलाशी में मोबाइल राहुल की जेब से मिल गया।जिस पर तीनों दोस्तों ने कहा कि तू तो गद्दार है और जिस थाली में खाता है उसी में छेद करता है। उसके बाद तीनों ने उसे पीटा और रात में कलुआ के घर पर रखा। अगले दिन सुबह चार बजे कलुआ व विशाल अपने दोस्त दिलजले के साथ राहुल खान को आगरा नहर पर ले गए, जहां पर दिलजले ने वीडियो बनाई तथा दोनों ने उसे पीटा। जहां उसकी मौत हो गई। जिसके बाद तीनों उसे तीनों अस्पताल ले गए और परिजनों को सूचना दी की राहुल का एक्सीडेंट हो गया है, उसे अस्पताल में दाखिल कराया गया है। [caption id="attachment_560444" align="alignnone" width="300"]mobile theft palwal, haryana news, crime news, पलवल दोस्त की हत्या, हरियाणा न्यूज, क्राइम न्यूज, पलवल मर्डर हत्याआरोपी[/caption] राहुल खान के परिजन अस्पताल पहुंच गए और एक्सीडेंट का मुकदमा दर्ज कराकर जांच शुरू कर दी। मामले में परिजनों को जब सड़क हादसे में हुई मौत नहीं पची तो उन्होंने अपने स्तर पर मामले की जांच की। इसी कड़ी में उन्हें एक वीडियो क्लिप मिली। इसमें दो युवक राहुल को बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं। उन्होंने पुलिस को सूचना दी और उस वीडियो को पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने भी वीडियो की सत्यता के आधार पर मामले में तीन युवकों पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है। [caption id="attachment_560445" align="alignnone" width="300"]mobile theft palwal, haryana news, crime news, पलवल दोस्त की हत्या, हरियाणा न्यूज, क्राइम न्यूज, पलवल मर्डर हत्याआरोपी[/caption] हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस ने दिलजले को गुरुग्राम से गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की, उसके अगले ही दिन विशाल को फरीदाबाद के सेक्टर 58 से गिरफ्तार कर लिया। हत्यारोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने तीसरे आरोपी हरपाल उर्फ कलुआ को उसकी रिश्तेदारी फरेदा (बागपुर) खादर से रविवार की रात गिरफ्तार कर लिया है।

Related Post