देशभर के 32 बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, यहां देखें लिस्ट

By  Arvind Kumar January 25th 2021 03:09 PM

नई दिल्ली। देशभर के 32 बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया है। पुरस्कार से सम्मानित होने वाले बच्चे 21 राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों के 32 ज़िलों से हैं। कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में 7 पुरस्कार, नवाचार के क्षेत्र में 9 पुरस्कार और शैक्षिक उपलब्धियों के क्षेत्र में 5 पुरस्कार प्रदान किए गए हैं। वहीं दूसरी तरफ खेल की श्रेणी में 7 बच्चों को, बहादुरी के लिए 3 बच्चों को और समाज सेवा के क्षेत्र में बेहतर काम करने के लिए एक बच्चे को सम्मानित किया गया।

32 Children Awarded Bal Puraskar देशभर के 32 बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार

विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल करने वाले इन बच्चों की सराहना करते हुए राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने एक संदेश में कहा, “मुझे आशा है कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2021 विजेताओं को प्रेरित करने के साथ-साथ लाखों अन्य युवाओं को सपने देखने, महत्वाकांक्षा रखने और नई सीमाएं तय करने के लिए प्रोत्साहित भी करेगा।आइए हम अपने राष्ट्र को सफलता और समृद्धि के रास्ते पर लेकर जाने के लिए व्यक्तिगत स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रयास करें।”

यह भी पढ़ें- 26 जनवरी की परेड के लिए हजारों की संख्या में ट्रैक्टर लेकर बॉर्डर पर पहुंचे किसान

यह भी पढ़ें- आंदोलन में जान गवां चुके किसानों के परिवार को नौकरी दे हरियाणा सरकार: हुड्डा

32 Children Awarded Bal Puraskar देशभर के 32 बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विजेता बच्चों के साथ बातचीत की और राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेता सभी बच्चों को बहुत-बहुत बधाई दी। उन्होंने कहा कि आपकी तरह मैं भी आपसे मिलने का इंतजार कर रहा था। लेकिन कोरोना की वजह से हमारी वर्चुअल मुलाकात हो रही है। "प्यारे बच्चों, आपने जो काम किया है, आपको जो पुरस्कार मिला है, वो इसलिए भी खास है कि आपने ये सब कोरोना काल में किया है। इतनी कम उम्र में आपके द्वारा किए काम हैरान करने वाले हैं।"

प्रधानमंत्री ने कहा कि कोई खेल के क्षेत्र में देश का नाम रौशन कर रहा है। कोई अभी से ही रिसर्च और इनोवेशन कर रहा है। आपमें से ही कल देश के खिलाड़, वैज्ञानिक, नेता, देश के बड़े-बड़े CEO भारत का गौरव बढ़ाने की परंपरा दिखाई देगी। आपकी सफलता ने कई लोगों को प्रेरित किया है। आपके दोस्त, साथी और देश के दूसरे बच्चे, जो आपको टीवी पर देख रहे होंगे, तो वो भी आपसे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ेंगे। नए संकल्प लेंगे और उन्हें पूरा करने के लिए भरसक प्रयास करेंगे।

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2021 के विजेता

क्रम सं.नामराज्यश्रेणी
1अमेया लगुडुआंध्र प्रदेशकला एवं संस्कृति
2व्योम आहुजाउत्तर प्रदेशकला एवं संस्कृति
3ह्रदय आर कृष्णाकेरलकला एवं संस्कृति
4अनुराग रमोलाउत्तराखंडकला एवं संस्कृति
5तनुज समद्दरअसमकला एवं संस्कृति
6वेनिश केशममणिपुरकला एवं संस्कृति
7सौहार्द्य डेपश्चिम बंगालकला एवं संस्कृति
8ज्योति कुमारीबिहारबहादुरी
9कुंवर दिव्यांश सिंउत्तर प्रदेशबहादुरी
10कामेश्वर जगन्नाथ वाघमारेमहाराष्ट्रबहादुरी
11राकेशकृष्णा केकर्नाटकनवाचार
12श्रीनाभ मौजेश अग्रवालमहाराष्ट्रनवाचार
13वीर कश्यपकर्नाटकनवाचार
14नम्या जोशीपंजाबनवाचार
15अर्चित राहुल पाटिलमहाराष्ट्रनवाचार
16आयुष रंजनसिक्किमनवाचार
17हेमेश चादलवदातेलंगानानवाचार
18चिराग भंसालीउत्तर प्रदेशनवाचार
19हरमनजोत सिंहजम्मू और कश्मीरनवाचार
20मो. शौएबउत्तर प्रदेशशैक्षिक
21आनंदराजस्थानशैक्षिक
22अन्वेश शुभम प्रधानओडिशाशैक्षिक
23अनुज जैनमध्य प्रदेशशैक्षिक
24सोनित सिसोलकरमहाराष्ट्रशैक्षिक
25प्रसिद्धि सिंहतमिलनाडुसमाज सेवा
26सविता कुमारीझारखंडखेल
27अर्शिया दासत्रिपुराखेल
28पलक शर्मामध्य प्रदेशखेल
29मोहम्मद रफीउत्तर प्रदेशखेल
30काम्या कार्तिकेयनमहाराष्ट्रखेल
31खुशी चिराग पटेलगुजरातखेल
32मंत्रा जितेन्द्र हरखानीगुजरातखेल

 

Related Post