दिल्ली की अनाज मंडी में भीषण आग, 35 की मौत, 56 रेस्क्यू

By  Arvind Kumar December 8th 2019 10:08 AM -- Updated: December 8th 2019 10:09 AM

नई दिल्ली। रानी झांसी रोड पर स्थित अनाज मंडी में रविवार सुबह भीषण आग लग गई। इस घटना में अभी तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 56 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है। रेस्क्यू किए गए लोगों में कई लोग जख्मी हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Delhi Fire 2 (1) दिल्ली की अनाज मंडी में भीषण आग, 35 की मौत, 56 रेस्क्यू

जानकारी के मुताबिक अनाज मंडी की इमारत में लगी आग देखते ही देखते फैल गई। हालांकि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 30 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर थीं बावजूद इसके आग पर काबू नहीं पाया जा सका था। इस घटना में अभी तक 35 लोगों की मौत की पुष्टि की जा चुकी है।

Delhi Fire 4 (1) दिल्ली की अनाज मंडी में भीषण आग, 35 की मौत, 56 रेस्क्यू

इस बीच घटना को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दुख जताया है। उन्होंने कहा कि राहत व बचाव कार्य जारी है। दमकल के कर्मचारी अपना काम कर रहे हैं और जख्मी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी हादसे को लेकर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग को हर संभव मदद करने के लिए कहा गया है।

यह भी पढ़ेंमोस्ट वांटेड का पीछा कर रही दिल्ली पुलिस व बदमाशों में मुठभेड़

---PTC NEWS---

Related Post