जानवरों के अंगों की तस्करी के गिरोह का पर्दाफाश, तेंदुए की 4 खालें बरामद

By  Arvind Kumar February 6th 2020 04:52 PM

नाहन। (जितेंद्र ठाकुर) SIU नाहन की पुलिस टीम ने जंगली जानवरों के अंगों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है। टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर खाला क्यार से कोटी धीमान रोड पर तीन व्यक्तियों को जंगली जानवरों के अंगों सहित दबोचने में सफलता प्राप्त की है। जिसपर आरोपियों के विरुद्ध धारा 51-53/1972,Wild Life (Protection) Act के अधीन पुलिस थाना रेणुका जी में मामला पंजीकृत किया गया है।

4 Leopard skins recovered from three people by Nahan police जानवरों के अंगों की तस्करी के गिरोह का पर्दाफाश, तेंदुए की 4 खालें बरामदजानवरों के अंगों की तस्करी के गिरोह का पर्दाफाश, तेंदुए की 4 खालें बरामद

मामले में आगामी जांच जारी है तथा यह भी पता लगाया जा रहा है कि इन्होंने यह खालें किस तरह से प्राप्त कीं और इन खालों को बेचने आदि की क्या योजना है। इसके साथ-साथ यह भी पता लगाया जा रहा है कि इन लोगों के साथ और कौन-कौन लोग शामिल हैं।

बरामद की गई वस्तुओं का विवरण

इन व्यक्तियों के कब्जे से तेंदुए की 4 खालें बरामद की गई हैं, जिसमें से तीन खालें व्यस्क तेंदुए की तथा एक तेंदुए के शावक की हैं।

यह भी पढ़ें: चंडीगढ़ में दो अलग-अलग स्थानों पर बच्चियों के शव बरामद

---PTC NEWS---

Related Post