सड़क हादसे में 40 यात्री घायल, चालक-परिचालक को भी चोटें

By  Arvind Kumar September 21st 2020 05:18 PM -- Updated: September 21st 2020 05:21 PM

नूह। राष्ट्रीय राजमार्ग 248 ए पर स्थित पिथोरपुरी गांव के समीप बाइक चालक को बचाने के चक्कर में हरियाणा रोडवेज की बस सड़क किनारे बनी पुलिया पर जाकर अटक गई।

नीमत रही कि बस पुलिया की वजह से नीचे नहीं गिरी नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। बस में सवार चालक-परिचालक के अलावा तकरीबन 40-45 यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं। हादसे के घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने भी इस संबंध में छानबीन शुरू कर दी है।

40 People Injured in a road Accident in Haryana Hindi News

educareप्राप्त जानकारी के अनुसार एचआर 74 ए 7694 हरियाणा रोडवेज की बस नूह से जयपुर जा रही थी। जैसे ही बस ने बडकली चौक को पार किया तो पिथोरपुरी गांव के समीप अचानक एक बाइक चालक बस के सामने आ गया। उसे बचाने के चक्कर में चालक खालिद ने बस को आगे बढ़ाया, लेकिन वह उस पर नियंत्रण नहीं रख सका और बस सड़क किनारे बनी पुलिया में जाकर अटक गई।

यह भी पढ़ें: इमारत ढहने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हुई

40 People Injured in a road Accident in Haryana Hindi News

परिचालक आजाद सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि हरियाणा रोडवेज की बस तकरीबन 3 बजे नूह से जयपुर के लिए रवाना हुई थी और 15 - 20 मिनट बाद जैसे ही बस पिथोरपुरी गांव के पास पहुंची तो अचानक बाइक आ गई, जिसे बचाने के चक्कर में चालक खालिद बस पर नियंत्रण नहीं रख सका। जिसकी वजह से यह हादसा हुआ।

40 People Injured in a road Accident in Haryana Hindi News

हादसा होते ही घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई। जिन यात्रियों को ज्यादा चोट आई है उन्हें पड़ोस के अस्पताल मांडी खेड़ा में भर्ती कराया गया, लेकिन अधिकतर यात्री बिना इलाज कराए मामूली चोट होने की वजह से अपने घरों की तरफ रवाना हो गए।

 ---PTC NEWS---

Related Post