5,000 रू की नौकरी वाले प्रवीण को कैसे मिला लाखों का पैकज...

By  CHOHAN March 8th 2018 12:38 PM

जो कभी महज 5 हजार की नौकरी में ट्रांसपोर्टर कॉरपोरेशन में नौकरी करता था...अब लाखों के पैकेज लेकर...कॉरपोरेट वर्ल्ड की कंपनियों में अपना हुनर आजमाएगा...जो कभी एक गरीब परिवार में मुश्किल से पढ़ाई कर पाता था...आज वो दुनिया की बड़ी कंपनियों में अपने गांव का नाम रौशन करेगा...ये हैं भिवानी के उमरावत गांव के प्रवीण...प्रवीण ने सीएमए यानि कॉस्ट एंड मैनेजमेंट एकाउंटिंग में..देशभर में तीसरा स्थान और उत्तर भारत में पहला स्थान हासिल किया है...और प्रवीण की कामयाबी...उनके गांव समेत पूरे हरियाणा को...गर्व का ऐहसास करा रही है....

प्रवीण ने सात साल तक ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन में नौकरी की...अपने से ज्यादा ट्रेंड युवाओं को ट्रेनिंग तक दी...और फिर उन्हें कामयाब होते देख..खुद भी सीएमए में दाखिला लेकर...पूरे देश में पहला रैंक हासिल कर...सपने को हकीकत बना डाला...प्रवीण की इस कामयाबी से परिवार भी खुश है...पूरा गांव भी खुश है...

प्रवीण अब देश के लिए कुछ करना चाहते हैं...मेक इन इंडिया जैसा...चीप इन इंडिया शुरू करना चाहते हैं...प्रवीण के मुताबिक...चाइना की तरह...बेहतर तकनीक का इस्तेमाल कर देश में बेहतर प्रो़डक्ट बनाए जा सकते हैं...और देश को...एक नई तस्वीर दी जा सकती है...

Related Post