यहां सस्ते में मिल रहे टीवी, फ्रिज सहित ये 54 आइटम्स, सरकार बेच रही ये सामान

By  Arvind Kumar August 15th 2020 12:08 PM -- Updated: August 15th 2020 12:11 PM

नई दिल्ली। सस्ते में टीवी, फ्रिज या एसी आदि खरीदना चाहते हैं तो आपके पास सुनहरा मौका है। ये सामान आपको सस्ती दरों पर उपलब्ध होगा। लेकिन इसके लिए आपको बोली लगानी होगी। सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले को सामान आवंटित किया जाएगा।

दरअसल, वित्त मंत्रालय के अधीन आने वाले डिपार्टमेंट ऑफ इन्वेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट (DIPAM) अपने कुछ पुराने सामान को बेच रहा है। इसके लिए दीपम की ओर से टेंडर निकाला गया है। इस टेंडर को 31 अगस्त को खोला जाएगा।

54 items including TVs, fridges are available here cheaply

दीपम की ओर से निकाले गए इस टेंडर में टीवी, फ्रिज, एयर कंडीश्नर, की-बोर्ड, पावर प्लग और फर्नीचर समेत कुल 54 आइटम्स शामिल हैं। आप 31 अगस्त तक इस सामान के लिए बोली लगा सकते हैं। दीपम की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक बोली लगाने वाला बिडर खरीद से पहले सामान की जांच-परख कर सकता है।

हालांकि इसमें सामान को लौटाने जैसी छूट नहीं है। सफल बिडर बची हुई रकम डिमांड ड्राफ्ट/पे ऑर्डर या बैंकर्स चेक के जरिए जमा कर सकता है। इसके साथ ही जिस शख्स को ये सामान आवंटित होंगे उसे भुगतान के 5 दिन के भीतर सभी आइटम्स को हटाना अनिवार्य होगा।

---PTC NEWS---

Related Post