प्रद्युमन हत्याकांड - आरोपी छात्र से मिला परिवार...छात्र ने पढ़ने के लिए मांगी किताबें...

By  CHOHAN November 15th 2017 10:19 AM -- Updated: November 15th 2017 10:20 AM

मंगलवार को बहुचर्चित प्रद्युम्न मर्डर केस के आरोपी छात्र से मिलने के लिये फरीदाबाद के बाल सुधार गृह में उसके माँ बाप , बुआ और चाचा पहुंचे और लगभग 10 से 15 मिनट तक उससे मुलाकात की ।  इस दौरान आरोपी छात्र ने परिवार से अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए कहा और साथ ही कुछ किताबें भी मंगवाई । इस दौरान परिवारजनों ने बच्चे को कुछ जोड़ी कपड़े भी दिए । 

दरअसल आरोपी छात्र को 14 दिनों के लिए बाल सुधार गृह में भेजा गया है और  22 तारीख को कोर्ट के आगे उसकी दोबारा पेशी होगी । मंगलवार को बच्चे से मिलने के लिए मां बाप दोबारा इस बाल सुधार गृह पर पहुंचे और बच्चे को कुछ जोड़ी कपड़े दिए । बाल सुधार गृह के अधीक्षक के मुताबिक बच्चे ने परिवारीजनों से आगे पढऩे की इच्छा जताई और कुछ किताबें मांगी है ।

जेल अधीक्षक की मानें तो बच्चा बाल सुधार गृह में बाकी बच्चों के साथ मिलजुल कर रह रहा है । बाल सुधार गृह के अधीक्षक के मुताबिक़  आज बाल दिवस के मौके पर जेल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें बच्चे ने भी भाग लिया ।  वही कल बच्चे ने जेल में गेम्स में भी पार्टिसिपेट किया था । कल भी बच्चे से मिलने के लिए चाइल्ट वेल्फेयर एसोसिएशन के लोग और उसके माँ बाप पहुंचे थे  फरीदाबाद के इस बाल सुधार गृह में इस समय अलग अलग मामलों में 84 बाल कैदी मौजूद है   

Related Post