जम्मू कश्मीर : लोगों को डरा-धमका दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे 8 आतंकी गिरफ्तार

By  Arvind Kumar September 10th 2019 12:28 PM

श्रीनगर। सोपोर पुलिस ने आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के 8 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि ये सभी पोस्टर लगाकर लोगों को डरा-धमका दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे थे। सोपोर पुलिस इलाके में नागरिकों की हत्या में इन आतंकवादियों की संलिप्तता की भी जांच कर रही है। पुलिस ने इनके कब्जे से कंप्यूटर और पोस्टर के प्रारूपण और प्रकाशन में उपयोग किए जाने वाले अन्य सामान भी बरामद किए हैं।

arrest 1 (1) जम्मू कश्मीर : लोगों को डरा-धमका दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे 8 'आतंकी' गिरफ्तार

आतंकियों की पहचान ऐजाज मीर, उमर मीर, तौसीफ नजर, इम्तियाज नजर, उमर अकबर, फैजान लतीफ, दानिश हबीब और शौकत अहमद मीर के रूप में हुई है। मामले के जांच अधिकारियों के अनुसार, यह पता चला है कि आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़े आठ में तीन आतंकवादी अपराध के प्रमुख वास्तुकार थे।

यह भी पढ़ें : हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक शख्स गिरफ्तार

---PTC NEWS---

Related Post