लॉक डाउन में घर से बेवजह निकलने वालों से वसूला 80 लाख जुर्माना

By  Arvind Kumar April 19th 2020 04:01 PM

अंबाला। लॉक डाउन के दौरान बेवजह घर से निकलने वाले लोगो पर अंबाला पुलिस ने शिकंजा कसा है। पुलिस ने अब तक इन लोगों से करीब 80 लाख रुपय जुर्माना वसूला है। वहीँ पुलिस ने 221 FIR दर्ज की और 300 लोगों को गिरफ्तार भी किया। इसके इलावा 2600 चालान काटने के साथ 300 वाहन जब्त भी किये गये। [caption id="attachment_401705" align="aligncenter" width="700"]80 lakh fine was recovered from those who left home unnecessarily in lock down लॉक डाउन में घर से बेवजह निकलने वालों से वसूला 80 लाख जुर्माना[/caption] DSP अंबाला ने बताया लोग मेडिकल इमरजेंसी का बहाना बना बाहर निकलते हैं तो काफी मुश्किल रहती है पहचाने में कि किसे असल दिक्कत है और कौन बेवजह बाहर निकलता है? कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए लोग सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करे व घरों से बाहर न निकले इसको लेकर सरकार व प्रशासन ने बेहद प्रयास किए हैं। लेकिन लोग नहीं माने तो पुलिस को सख्ती करनी पड़ी। ---PTC NEWS---

Related Post