दिल्ली: हनुमान जयंती शोभायात्रा पर हुए हमले में 9 गिरफ्तार, वीडियो में पथराव करते दिखे दंगाई

By  Vinod Kumar April 17th 2022 10:46 AM -- Updated: April 17th 2022 10:58 AM

दिल्ली में शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर निकाली जा रही शोभा यात्रा के दौरान पथराव हो गया। इस पथराव के बाद कुछ समय के लिए वहां पर अफरातफरी मच गई। इस हादसे में सब इंस्पेक्टर मदालाल जख्मी हो गए हैं।

वहीं एक अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हैं। उग्र लोगों की भीड़ ने दो वाहनों को आग के हवाले कर दिया है। दो पक्षों में झड़प के बाद हालात को काबू में करने के लिए जहांगीरपुरी में काफी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।

दिल्ली जहांगीरपुरी हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस को हिंसा से जुड़े 100 वीडियो भी मिले हैं। वीडियो के जरिए आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। साथ ही स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच की टीम मामले की जांच में जुट गई है। जांच इस दिशा से की जा रही है कि क्या ये हिंसा साजिश के तहत की गई या फिर झगड़े के बाद अचानक से हुई। कौन-कौन लोग भीड़ को उकसने में शामिल थे।

6 cops injured in Delhi's Hanuman Jayanti Rally Clash

हिंसा की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। तस्वीरें उस वक्त बताई जा रही है जब शोभायात्रा अंतिम पड़ाव पर थी। तस्वीरों में दिख रहा है कि जुलूस की एक गाड़ी जिस पर तिरंगा लगा हुआ था, वह भीड़ के बीच में खड़ी थी और हजारों की तादात में पत्थरबाज लगातार पत्थरबाजी करते आगे बढ़ते दिखे।

6 cops injured in Delhi's Hanuman Jayanti Rally Clash

पत्थरबाजों की भीड़ को 2 पुलिस कर्मी रोकने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन वे नाकाम रहे। धीरे-धीरे पत्थरबाज पत्थर फेंकते हुए आगे बढ़ते हैं। इस बीच दूसरी ओर से भी पत्थरबाजी होती रही। फिलहाल, पुलिस ने मामले में पूछताछ के लिए देर रात 15 संदिग्धों को हिरासत में लिया है।

6 cops injured in Delhi's Hanuman Jayanti Rally Clash

दरअसल, शनिवार हनुमान जयंती के मौके पर दो समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए जिससे माहौल इतना बिगड़ गया कि बात दंगे में बदल गई। ये हंगामा उस दौरान हुआ है जब हनुमान जयंती की शोभायात्रा जहांगीरपुरी के कुशल सिनेमा के पास से गुजरी और उस पर पथराव हुआ। जानकारी के मुताबिक हिंसा के दौरान उपद्रवियों ने कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचाते हुए आग के हवाले कर दिया।

लोग सड़कों पर इधर-उधर भागते दिखाई दिए। पत्थरबाजी करने वाली भीड़ के हाथों में डंडे और तलवार भी दिखाई दिए। दिल्ली पुलिस के मुताबिक इस हिंसा में 6 पुलिसकर्मी समेत 7 लोग जख्मी हुए हैं।

Related Post