'आओ तुम्हे आजादी देता हूं' कहकर युवक ने जामिया में चलाई गोली, एक घायल

By  Arvind Kumar January 30th 2020 03:20 PM

नई दिल्ली। जामिया क्षेत्र में निकाले जा रहे मार्च के दौरान गोली चलने की खबर है। घटना में एक छात्र घायल हो गया। छात्र के हाथ में गोली लगी है। उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि गोली चलाने वाला शख्स कौन था और उसने किस मकसद से गोली चलाई? [caption id="attachment_384766" align="aligncenter" width="700"]A man brandishes gun in Jamia area of Delhi 'आओ तुम्हे आजादी देता हूं' कहकर युवक ने जामिया में चलाई गोली, एक घायल[/caption] गोली चलाने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन जब वह पिस्तौल लहरा रहा था तो उसम समय पुलिस तमाशा देखती रही। उस समय किसी पुलिस कर्मचारी ने उसे पकड़ने की कोशिश नहीं की। बता दें कि जामिया क्षेत्र में लोग नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ मार्च निकाल रहे थे। इसमें जामिया के छात्र भी शामिल थे। छात्रों का यह मार्च राजघाट तक जाना था। इस बीच एक शख्स हाथ में पिस्तौल लहराता हुआ वहां आ पहुंचा और कहने लगा 'आओ तुम्हें आजादी देता हूं।' यह भी पढ़ें: दिल्ली में चुनाव प्रचार में जुटी सीएम जयराम और उनकी टीम

---PTC NEWS---

Related Post