नकली करंसी के साथ पकड़े आरोपी रिमांड पर भेजे, पूछताछ में जुटी पुलिस

By  Arvind Kumar June 1st 2019 10:23 AM

गुरुग्राम। (नीरज वशिष्ठ) एनआईए और गुरुग्राम पुलिस की संयुक्त रेड में कई अहम जानकारी गुरुग्राम पुलिस के हाथ लगी है। पुलिस तफ्तीश के दौरान खुलासा हुआ कि दोनों युवक सोहना रोड पर 1 करोड़ 20 लाख के 2 हजार के नोट 40 लाख में बेचने के लिए आये थे।

Fake Currency 1 नकली करंसी के साथ पकड़े आरोपी रिमांड पर भेजे, पूछताछ में जुटी पुलिस

सोहना रोड पर ही इस मामले की डील होनी थी लेकिन इससे पहले ही रेड के दौरान दोनों आरोपियों कासिम और वसीम को गिरफ्तार कर मामले का भंडाफोड़ कर दिया गया। वहीं इस मामले में एसीपी क्राइम शमशेर सिंह की माने तो दोनों आरोपियों को 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर तफ्तीश शुरू कर दी है।

Fake Currency 3 एसीपी क्राइम शमशेर सिंह की माने तो दोनों आरोपियों को 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर तफ्तीश शुरू कर दी है।

दरअसल एनआईए और गुरुग्राम पुलिस ने 29 मई को सेक्टर 48 इलाके में रेड कर 1 करोड़ 20 लाख के नकली नोट, लेपटॉप और प्रिंटर भी बरमाद किया था। रेड के दौराम मेवात के पुन्हाना के रहने वाले वसीम व कासिम को भी नकली करंसी के साथ ही गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया था।

यह भी पढ़ेंमैजिक पेन का इस्तेमाल कर दुकानदार से ठगी, अकाउंट से उड़ा लिए हजारों

—-PTC NEWS—

पीटीसी की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें यू ट्यूब चैनल

Related Post