50 लाख की हेरोइन के साथ आरोपी गिरफ्तार

By  Arvind Kumar December 29th 2019 04:47 PM

चंडीगढ़। हिसार पुलिस की अर्बन स्टेट चौकी की पुलिस टीम ने एक युवक को लगभग 50 लाख रु की 510 ग्राम हेरोईन के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। यह जानकारी पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता ने दी। प्रवक्ता ने बताया कि अर्बन स्टेट चौकी प्रभारी एएसआई जगदीश चंद्र अपनी टीम जिसमें मुख्य सिपाही नेहरा सिंह, सुभाष चंद्र व संदीप कुमार सहित अर्बन स्टेट क्षेत्र में गश्त पर मौजूद थे तभी उन्हें गुप्त सूचना मिली कि कोई लड़का सूर्य नगर फाटक के पास मादक पदार्थ लिए हुए खड़ा है जिस पर पुलिस टीम तत्परता से कार्रवाई करते हुए सूर्य नगर फाटक के नजदीक पहुंची तो वहां पर एक युवक खड़ा था जो पुलिस टीम को देखकर तेजी से चलने लगा जिसको शक की बिनाह पर काबू किया।

Haryana police 1 50 लाख की हेरोइन के साथ आरोपी गिरफ्तार

मादक पदार्थ होने का शक होने पर उसकी तलाशी के लिए उप पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र शर्मा को मौका पर बुलाया गया और उसकी तलाशी लेने पर उनके हाथ में लिए थैला से प्लास्टिक थैली में पैक 510 ग्राम हैरोइन बरामद हुई जिसकी अनुमानित कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग 50 लाख रु है।

यह भी पढ़ें: हाईवे पर भिड़े दो दर्जन वाहन, 2 लोगों की मौत, एक दर्जन से अधिक घायल

गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान प्रवीण वासी चंद्र लेन कॉलोनी कैमरी रोड हिसार के रुप में हुई है तथा आरोपी के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किये गये आरोपी प्रवीण ने अपनी पूछताछ में बताया कि वो नशा करने का आदी है इसलिए यह हेरोइन दिल्ली से लेकर आया था जिसने मुझे यह हेरोइन दी है वह मुझे खर्चा पानी व पीने के लिए थोड़ी हेरोइन दे देता है। ‌‌‌आरोपी को कल अदालत में पेश करके रिमान्ड लिया जायेगा ताकि इसके अन्य साथियों को भी पकड़ा जा सके।

---PTC News---

Related Post