Budget 2019 : पेट्रोल-डीजल पर लगा सेस, सोने पर बढ़ी कस्टम ड्यूटी

By  Arvind Kumar July 5th 2019 01:22 PM -- Updated: July 5th 2019 01:23 PM

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया। बजट में पेट्रोल और डीजल पर 1-1 रुपए सेस लगाने का फैसला लिया गया, जिसके चलते पेट्रोल डीजल के दाम आने वाले दिनों में बढ़ेंगे। इसके साथ ही सोने पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाकर 12.5 फीसदी की गई है। ऐसे में सोना खरीदना भी महंगा होगा।

budget 3 Budget 2019 : पेट्रोल-डीजल पर लगा सेस, सोने पर बढ़ी कस्टम ड्यूटी

सरकार ने अफोर्डेबल हाउसिंग को बढ़ावा देने के लिए सस्ता घर खरीदने वालों को टैक्स में छूट देने का फैसला लिया है। हाउसिंग लोन के ब्याज पर अब 3.50 लाख रुपये तक की छूट मिलेगी, जो अब तक 2 लाख रुपये थी।

25% टैक्स के दायरे में 250 करोड़ रुपये से ज्यादा टर्नओवर वाली कंपनियां आती थी। जिसे बढ़ाकर अब 400 करोड़ रुपये कर दिया गया है। टैक्स रिटर्न भरने के लिए पैन कार्ड की जरूरत नहीं, आधार कार्ड से रिटर्न भर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट, जानिए बजट में क्या कुछ है खास

 

Related Post