'मोक्ष' के रास्ते पर भी कोरोना का अड़ंगा, हरिद्वार में अस्थियां बहाने गए लोग बैरंग लौटे

By  Arvind Kumar April 18th 2020 06:30 PM

चंडीगढ़। हरियाणा से जिला प्रशासन से अनुमति लेकर अस्थियां विसर्जन करने गए लोगों को उत्तर प्रदेश की सीमा से वापस लौटाया गया है। ये लोग अस्थियां पानीपत से हरिद्वार लेकर गए थे लेकिन यूपी की सीमा पर मौजूद अधिकारियों ने हरियाणा के अधिकारियों की अनुमति को मानने से इनकार कर दिया जिस कारण इन लोगों को अस्थियां वापस लेकर बैरंग लौटना पड़ा। हालांकि हरिद्वार जिला प्रशासन की ओर से पड़ोसी राज्यों से अनुरोध किया गया है कि लॉकडाऊन की अवधि में हरिद्वार में अस्थि विसर्जन के लिए आने वालों को पास जारी ना करें। इससे राज्य की सीमा पर असमंजस की स्थिति उत्पन्न होती है। इसके बावजूद भी प्रशासन द्वारा इस तरह की अनुमति दी जा रही है। पिछले दिनों हरिद्वार के जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने उत्तराखंड के मुख्य सचिव को इस बाबत पत्र भेजा था। पत्र में उन्होंने लिखा था कि लॉकडाऊन के दौरान यूपी, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, हिमाचल आदि से अस्थि विसर्जन के लिए लोगों के लिए हरिद्वार आने की अनुमति दी जा रही है। ये लोग विभिन्न जिलों से अनुमति लेकर आ रहे हैं। जिसके कारण असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो रही है और सीमा पर काफी समस्या पैदा हो रही है। ---PTC NEWS---

Related Post