हनीट्रैप मामले में ढाई लाख लेते वकील गिरफ्तार

By  Arvind Kumar February 7th 2019 11:51 AM -- Updated: February 7th 2019 12:49 PM

करनाल। (डिंपल चौधरी) सिविल लाइन पुलिस ने हनी ट्रैप के मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने हनी ट्रैप मामले में एक युवक को ढाई लाख रुपये लेते गिरफ्तार किया है। आरोप है कि युवक अपनी महिला सहयोगी के साथ मिलकर रेप के झूठे मामले को रफा-दफा करने की एवज में शिकायतकर्ता से पैसों की मांग कर रहा था।

Police Arrest पुलिस ने आरोपी को सेक्टर 12 से गिरफ्तार किया है

पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी पेशे से वकील है और कुरुक्षेत्र में प्रैक्टिस कर रहा है। कुरुक्षेत्र पुलिस में दर्ज जीरो FIR के झूठे रेप के मामले को वापस लेने की एवज में बयान बदलने को लेकर आरोपी शिकायतकर्ता से 7 लाख रुपये मांग रहा था। जिसे थाना सिविल लाइन पुलिस ने सेक्टर 12 करनाल में ढाई लाख रुपये लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।

Police Officer वकील की सहयोगी महिला साथी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर

वहीं आरोपी वकील की सहयोगी महिला साथी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है। हालांकि पुलिस जल्द ही उसे पकड़ने की बात कह रही है।

यह भी पढ़ेंपूर्व विधायक के भतीजे पर हमला, बुलेट सवार बदमाशों ने दागी गोलियां

Related Post