नाले में बहे 8 साल के मासूम का 22 घंटे बाद भी नहीं लगा सुराग, खेलते समय हुआ था हादसा

By  Vinod Kumar August 8th 2022 04:13 PM -- Updated: August 8th 2022 04:14 PM

गुरुग्राम/नीरज बशिष्ठ: साइबर सिटी के गडौली गांव में खेल के दौरान बरसाती नाले में गिरे 8 वर्षीय मासूम निशांत का 22 घंटे बाद भी कोई सुराग नही मिल पाया है। हालांकि दमकल विभाग और पुलिस की टीमें लगातार बच्चे को ढूंढने का प्रयास कर रही है,लेकिन सफलता नही मिली है। बच्चे का कोई सुराग ना मिलने के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने गडौली मार्ग को अवरुद्ध कर दिया। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक नाले में डूबे बच्चे का कोई सुराग नहीं मिलता तब तक वह सड़क पर ही बैठे रहेंगे। इतना ही नहीं ग्रामीणों ने जिला प्रशासन पर भी गम्भीर आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों ने कहा कि इस बरसाती नाले के खुले होने की शिकायत वह लोग कई बार कर चुके हैं, लेकिन उनकी शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। इससे पहले भी लगभग 6 बच्चों की इस बरसाती नाले में डूबने से मौत हो चुकी है। बाबजूद इसके इस नाले को अभी तक ढका नही जा सका है। जब तक जिला प्रशा,न इस नाले को ढकने की कवायद शुरू नहीं करता धरने से नहीं उठेंगे। बता दें कि गुरुग्राम के गाड़ौली गांव में रविवार लगभग 4 बजे 8 वर्षीय निशांत अपने घर के बाहर खेल रहा था की तभी उसका पैर फिसला और बच्चा नाले में जा गिरा। बरसात के चलते नाले में पानी पूरे उफान पर था, जिसके चलते निशांत तेज़ बहाव में बहता चला गया। बच्चे के परिजनों की मानें तो आसपास के लोगों ने बच्चे को डूबने से बचाने का प्रयास भी किया, लेकिन सभी असफल रहे। दरअसल बादशाहपुर ड्रेन का डिस्चार्ज इसी नाले से होकर नजफगढ़ ड्रेन तक का सफर तय करता है और भारी बारिश के कारण इस नाले में पानी पूरे उफान पर था। मासूम निशांत इसी नाले के पास के बने घरों में रहता था और शाम को हम उम्र बच्चों के साथ खेल रहा था कि तभी उसका पैर फिसल गया और वह इस नाले में बहता हुआ आगे निकल गया।

Related Post